Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसाः यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 11 लोग ज़िंदा जले

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक बस में आग लगने से क़रीब 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार ये हादसा शुक्रवार रात के समय हुआ है।
bus accident
फ़ोटो साभार: PTI

महाराष्ट्र के नासिक में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इस ख़ौफ़नाक घटना में एक बच्चे की भी मौत हो गई है। राज्य की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। ख़बर है कि घटना के वक्त बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी। यह घटना सुबह क़रीब 4 बजे हुई।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस में 30 से ज़्यादा यात्री सवार थे। इनमें क़रीब 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। जबकि, 25 लोग घायल हो गए हैं। ख़बर है कि चलती बस में आग लग गई थी। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस पलट गई थी, जिसके बाद आग लग गई।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही सरकार ने 5 लाख रुपये के मुआवज़े का ऐलान किया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई बस यवतमाल से मुंबई की ओर जा रही थी। यह हादसा सुबह 4 बजे के आसपास हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त यात्री सो रहे थे और उन्हें बचने का मौका नहीं मिला।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest