Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूके और रूस ने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले COVID-19 टीकाकरण की घोषणा की

रूस के स्पुतनिक वी और यूके के फाइजर-बायोएनटेक के टीके दोनों अपने अंतिम परीक्षणों में 95% से अधिक प्रभावी बताए गए हैं।
कोरोना वायरस

COVID-19 महामारी के खिलाफ शुरुआती सफलता की उम्मीद को बढ़ाते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार 2 दिसंबर को अगले हफ्ते से देश में बड़े पैमाने पर स्वैच्छिक टीकाकरण की घोषणा की। ब्रिटेन के बाद रूस ऐसा करने वाला दूसरा देश बन गया जब उसने इसी दिन इसी तरह के फैसले की घोषणा की थी।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने इंडिपेंडेंट मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स एजेंसी (एमएचआरए) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है और इस्तेमाल के लिए फाइजर-बायोएनटेक के COVID -19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

यूके में ये वैक्सीन सबसे पहले उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी जो अधिक जोखिम वाली श्रेणी में हैं। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक के अनुसार ये देश अगले सप्ताह तक लगभग 800,000 खुराक का उत्पादन करेगा।

फाइजर ने बुधवार को दावा किया कि नवीनतम परीक्षण के अनुसार उसका टीका 95% से अधिक प्रभावी है।

यूके वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर स्टोरेज सुविधा की आवश्यकता होगी जो कि मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से वैक्सीन के बड़े पैमाने पर प्रसार को सीमित करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश भर के 50 अस्पतालों का एक नेटवर्क लोगों को पहला खुराक देगा। प्रत्येक व्यक्ति को इस वैक्सीन के दो खुराक की आवश्यकता होगी। सरकार ने 40 मिलियन खुराक खरीदा है।

रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको के अनुसार जिन्होंने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को वैक्सीन 'स्पुतनिक वी' भी प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि देश में 100,000 से अधिक लोगों को पहले ही टीका लगाए जा चुके हैं।

पुतिन के अनुसार रूस में शिक्षकों और चिकित्सकों को स्वैच्छिक आधार पर पहली खुराक मिलेगी। देश में अगले सप्ताह के भीतर वैक्सीन की लगभग दो मिलियन खुराक का उत्पादन किया जाएगा।

स्पुतनिक वी दुनिया का पहला पंजीकृत COVID-19 वैक्सीन था जिसे अगस्त में सरकार की मंजूरी मिली थी। आरटी के अनुसार स्पुतनिक वी हालिया परीक्षणों में 95% प्रभावी है। रूस ने अपना दूसरा टीका एपीवेककोरोना भी पंजीकृत किया है।

पहले की रिपोर्टों के अनुसार रूसी स्पुतनिक वी अपने अन्य प्रतियोगी की तुलना में बहुत सस्ता है। आरटी के एक लेख के अनुसार, स्पुतनिक के दो खुराक की कीमत लगभग 20 डॉलर होगी। फाइजर और मॉडर्ना निर्मित टीकों की लागत क्रमशः 39 डॉलर और 57-74 डॉलर बताई गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest