Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूएन ने अल्जीरिया से हिरक प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों के हनन को रोकने का आह्वान किया

मानवाधिकार कार्यालय ने अल्जीरियाई अधिकारियों द्वारा राजनीतिक बंदियों के ख़िलाफ़ शारीरिक और यौन हिंसा की रिपोर्ट मिलने का भी खुलासा किया है।
यूएन ने अल्जीरिया से हिरक प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों के हनन को रोकने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र ने अल्जीरिया में बिगड़ती मानवाधिकारों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और अल्जीरियाई सरकार से आग्रह किया है कि वह देश में सरकार विरोधी हिरक आंदोलन के प्रदर्शनकारियों, समर्थकों और सहानुभूति रखने वालों पर हो रही व्यवस्थित कार्रवाई को बंद करे। बुधवार 12 मई को कई मीडिया संस्थानों ये रिपोर्ट प्रकाशित की है।

इन विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए सरकार द्वारा की गई कई कार्रवाइयों की निंदा करते हुए, द ऑफिस ऑफ द यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर ह्यूमन राइट्स (ओएचसीएचआर) ने सरकार से कहा है कि वह निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अधिकारियों और सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर किए गए कई प्रकार के मानवाधिकार उल्लंघनों की तेजी से जांच करे।

मंगलवार को मानवाधिकार कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में यूनाइटेड नेशंस हाई कमीशनर फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले ने कहा कि "हम अल्जीरिया में इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं जहां विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण सभा करने और सार्वजनिक मामलों में शामिल होने को लेकर लगातार हमला जारी है। COVID-19 महामारी के कारण हिरक मूवमेंट द्वारा ऑनलाइन प्रदर्शन आयोजित किए जाने के बाद 13 फरवरी 2021 को अल्जीरिया की सड़कों पर प्रदर्शनों के फिर से शुरू होने के बाद हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अनावश्यक और असंगत कार्रवाई की निरंतर रिपोर्ट मिली है साथ ही साथ गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।”

यूएन ने इस तथ्य पर भी चिंता जताई कि लगभग 70 अल्जीरियाई लोगों को अभी भी अधिकारियों द्वारा हिरक विरोध प्रदर्शन के मामले में हिरासत में लिया गया है जिनमें से कुछ प्रदर्शनकारी लंबी जेल की सजा काट रहे हैं।

इसके अलावा इसने सरकार से आग्रह किया है कि वह संबंधित दंड संहिता की समीक्षा करे, साथ ही ऐसे अन्य अन्यायपूर्ण और दमनकारी कानून की समीक्षा करे जो हाल ही में रैलियों और प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करने और प्रदर्शनकारियों और आलोचकों के खिलाफ मुख्य रूप से हिरक आंदोलन से जुड़े लोगों के लिए दंडात्मक रूप से इस्तेमाल करने के लिए पारित किए गए हैं।

संयुक्त राष्ट्र ने शारीरिक और यौन हिंसा के मामलों को लेकर भी विशेष रूप से चिंता जाहिर की है जो कि अल्जीरियाई सुरक्षा बलों द्वारा राजनीतिक कैदियों के खिलाफ भी होने लगे हैं। अन्य परेशान करने वाली रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि कैसे अधिकारी भविष्य में होने वाले किसी भी प्रदर्शन या रैलियों में भाग नहीं लेने को लेकर कई बंदियों को शपथ पत्र और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest