Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लीबिया में अंतरिम सरकार के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का यूएन ने स्वागत किया

कार्यवाहक यूएनएसएमआईएल के प्रमुख स्टेफनी विलियम्स ने लीबिया के विभिन्न राजनीतिक गुटों की यूनिटी टॉक के समापन और अंतरिम प्रशासन का चयन करने के लिए समझौता करने की सराहना की।
लीबिया में अंतरिम सरकार के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का यूएन ने स्वागत किया

लीबिया के विभिन्न राजनीतिक गुटों ने 1-5 फरवरी से स्विट्जरलैंड के जिनेवा में पांच दिवसीय बैठक शुरू की है ताकि यह तय किया जा सके कि दिसंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले अंतरिम कार्यकाल के लिए देश का नेतृत्व कौन करेगा। इस बैठक में 45 उम्मीदवारों की पूर्व-चयनित सूची में से एक अंतरिम प्रधानमंत्री और तीन सदस्यीय प्रेसिडेंसी काउंसिल का चयन होगा। इन उम्मीदवारों में 24 प्रेसिडेंसी काउंसिल के लिए और 21 प्रधानमंत्री पद के लिए हैं।

30 जनवरी को 75 राजनीतिक गुटों से जुड़े लीबिया के प्रतिनिधियों के बीच तीन महीने से अधिक समय की बातचीत के बाद उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की गई थी।

यूएनएसएमआईएल (लीबिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन) के कार्यवाहक प्रमुख स्टेफ़नी विलियम्स ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए एक बयान में कहा कि लीबियन पॉलिटिकल डायलॉग फॉरम द्वारा ट्यूनिस में इस रोडमैप को अपनाना “लीबिया के लोगों की मांग और आकांक्षाओं” और एक संप्रभु और एकीकृत लीबिया को साकार करने के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रगतिशील कदम है।

नॉर्थ अफ्रीका पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न पदों के लिए चुने गए 45 उम्मीदवार लीबिया के तीनों क्षेत्रों अर्थात् पूर्व, पश्चिम और दक्षिण के हैं। वे सभी विभिन्न राजनीतिक समूहों के साथ-साथ देश के सभी हिस्सों के विभिन्न स्थानीय लीबियाई जनजातियों का भी प्रतिनिधित्व करेंगे। उम्मीदवारों की इस सूची में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

24 दिसंबर 2021 को होने वाले लीबिया के राष्ट्रीय चुनावों तक अंतिम रूप से चुनी जाने वाली अंतरिम सरकार अगले 10 महीनों तक देश पर शासन करेगी। सरकार चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री फैज अल सराज के नेतृत्व वाली त्रिपोली स्थित जीएनए (गवर्नमेंट ऑफ नेशनल एकॉर्ड) और विद्रोही खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाले पूर्व-आधारित एनएलए (लिबियन नेशनल आर्मी) और संबंधित प्रतिनिधि सभा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इन 45 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार जो अंत में अंतरिम पदों के लिए चुने जाएंगे उन्हें भी यह कहते हुए एक कानूनी सहमति पर हस्ताक्षर करना होगा कि वे दिसंबर में चुनाव नहीं लड़ेंगे और वे मौजूदा लीबिया राष्ट्रीयता कानून का पालन करेंगे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest