Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी का रण—5वां चरण: अयोध्या से लेकर अमेठी तक मतदान

यूपी में आज पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब बस दो कदम यानी दो चरण और बचे हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर कुल औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

 

 

Live blog

692 उम्मीदवारों की किस्मत 2.24 करोड़ मतदाताओं के हाथ

पांचवें चरण में 12 ज़िलों कि 61 विधानसभा सीटों पर कुल 692 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला कुल 2,24,77494 मतदाताओं के हाथ में हैं, इसमें भी 1,19,80,571 पुरुष मतदाता और 1,04,95,171 महिला मतदाता हैं।

पांचवा चरण—12 ज़िले, 61 सीटें

•        श्रावस्ती ज़िला- भिनगा, श्रावस्ती

•        बहराइच ज़िला- बलहा (एससी), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज

•        बाराबंकी ज़िला- कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी), हैदरगढ़, दरियाबाद

•        गोंडा ज़िला- मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर (एससी), गौरा

•        अयोध्या ज़िला- दरियाबाद, रुदौली, मिल्कीपुर (एससी), बीकापुर, अयोध्या

•        अमेठी ज़िला- तिलोई, जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी

•        सुल्तानपुर ज़िला- इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (एससी)

•        प्रतापगढ़ ज़िला- रामपुर खास, बाबागंज (एससी), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़ सदर, पट्टी, रानीगंज

•        कौशांबी ज़िला- सिराथू, मंझनपुर (एससी), चायल

•        चित्रकूट ज़िला- चित्रकूट, मानिकपुर

•        प्रयागराज ज़िला- फाफामऊ, सोरांव (एससी), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी), कोरांव (एससी)

•        रायबरेली- सलोन

पिछले दो चुनावों के नतीजे

2017 के विधानसभा चुनाव में इन 61 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी। वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें गईं थी। इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी। जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था।

बीजेपी का हिंदुत्व बनाम सॉफ्ट हिंदुत्व

12 ज़िलों की इन 61 सीटों पर पिछले विधानसभा चुनावों में भले ही भाजपा ने ज्यादातर सीटों पर कब्ज़ा किया हो लेकिन इस बार चुनावी फ़िज़ा थोड़ी बदली-बदली लग रही है, यही कारण है कि समाजवादी पार्टी के लिए भी ये चरण बेहद अहम बन गया है। दरअसल अखिलेश ने पिछले करीब एक साल से मुस्लिम-यादव गठजोड़ से सपा को बाहर निकलते हुए 'साफ्ट हिंदुत्व' के एजेंडे को भी धार दी है। इस चरण में सपा के 'साफ्ट हिंदुत्व' एजेंडे की भी परीक्षा होनी है। इस चरण से यह भी तय होगा कि धड़ों में बंटी जाति विशेष की राजनीति करने वाली पार्टियों में से जनता किसके साथ है। वहीं दूसरी ओर सोनेलाल पटेल की पत्नी अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर सीट से खुद चुनाव मैदान में हैं। उनकी दूसरी बेटी पल्लवी पटेल सपा के चुनाव चिह्न से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ सिराथू से चुनाव लड़ रही हैं।

पिछड़ी-अति पिछड़ी जातियों पर दारोमदार

पांचवें चरण में कई समूहों में बंटी पिछली और अति पिछड़ी जातियों पर जीत का दारोमदार होगा। सपा ने मौर्य, राजभर, कुर्मी-पटेल और निषादों को साधने के लिए इनके नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया है। इन्हीं पिछड़ी जातियों को साधकर ही भाजपा ने साल 2017 में प्रचंड बहुमत हासिल किया था।

अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की चुनौती

ये चरण सिर्फ भाजपा-सपा और क्षेत्रीय पार्टियों के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि इसी चरण में कांग्रेस के गढ़ अमेठी की सभी सीटों और रायबरेली की एक सीट पर चुनाव होने हैं। बतातें चलें कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस के राहुल गांधी को अमेठी में हार का मुंह देखना पड़ा था, जाहिर है कांग्रेस यहां वापसी करना चाहेगी। उधर, बहुजन समाज पार्टी भी अपनी दमदार दस्त क से सबको चौंका देना चाहती है।

योगी के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

पांचवें चरण की 61 सीटों में से 90 फीसदी सीटों पर योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। पांचवें चरण के चुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंहइलाहबाद पश्चिम से प्रत्याशी हैं तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं।

हर एक वोट ज़रूरी होता है

निर्वाचन आयोग ने सभी से वोट डालने की अपील की है-

 

मतदान-महादान

प्रयागराज के डीएम ने सुबह मतदान कर अपनी तस्वीर जारी कर सभी लोगों से मतदान की अपील की

 

अमेठी में सुबह से ही लंबी कतारें

अमेठी में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें दिखाई दीं

 

सुबह 9 बजे तक 8.02 फ़ीसद मतदान

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर सुबह शुरुआती दो घंटे में 8.02 फ़ीसद वोट हुआ है।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

निर्वाचन आयोग ने सांप्रदायिक बयान देने के लिए भाजपा उम्मीदवार को भेजा नोटिस

नयी दिल्ली (भाषा): निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी को कथित तौर पर साम्प्रदायिक टिप्पणी करने के लिए शनिवार को नोटिस जारी किया और एक दिन के भीतर जवाब देने को कहा।

डुमरियागंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने एक वीडियो क्लिप का हवाला दिया जिसमें सिंह भोजपुरी में कह रहे हैं कि जो हिन्दू उधर जाते हैं” (विरोधी उम्मीदवार को वोट देते हैं) उनकी नसों में मुस्लिम खून बह रहा है।

आयोग ने कथित बयान की ट्रांस्क्रिप्टभी मुहैया कराई है। आयोग ने इसका संज्ञान लिया है कि सिंह के विरुद्ध इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

 

मतदान में अभी कौशांबी आगे, बाराबंकी पीछे

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर सुबह शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट हुआ है।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

 

सैंड आर्ट के जरिए मतदान का संदेश

पांचवें चरण में आज प्रयागराज (इलाहाबाद) में भी मतदान चल रहा है। प्रयागराज ज़िले में फाफामऊ, सोरांव (एससी), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी), कोरांव (एससी) सीटें आती हैं। डीएम प्रयागराज ने मतदान का संदेश देती सैंड आर्ट की एक ख़ूबसूरत तस्वीर ट्वीट की है।  

 

पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39% मतदान

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल औसतन मतदान 21.39% रहा है। इससे पहले सुबह शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट हुआ था।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

 

दोपहर 1 बजे तक 34.83 फ़ीसद वोट

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 34.83 प्रतिशत दर्ज किया गया।

इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन मतदान 21.39% और सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट दर्ज किया गया था।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

सबसे पीछे प्रयागराज, दोपहर 1 बजे तक कुल 30.56 फ़ीसद वोट

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 34.83 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसमें चित्रकूट और अयोध्या सबसे आगे चल रहे हैं तो इलाहाबाद यानी प्रयागराज सबसे पीछे चल रहा है। देखिए चार्ट-

 

अपराह्न 3 बजे तक 46.28 मतदान

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर बाद तीन बजे तक औसतन मतदान 46.28 फ़ीसद दर्ज किया गया। मतदान किस गति से चल रहा है तो इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इससे पहले दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 34.83 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39% और सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट दर्ज किया गया था।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

चित्रकूट-अयोध्या आगे, प्रयागराज सबसे पीछे

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर बाद तीन बजे तक औसतन मतदान 46.28 फ़ीसद दर्ज किया गया। इसमें भी ध्यान देने वाली बात यही है कि चित्रकूट और अयोध्या आगे हैं, जबकि प्रयागराज लगातार पीछे चल रहा है। चित्रकूट और अयोध्या दोनों दोपहर बाद तीन बजे तक 50 फ़ीसदी वोट पार कर चुके थे, लेकिन प्रयागराज (इलाहाबाद) 42.62 फ़ीसद ही वोट कर पाया था। चार्ट देखें-

मतदान किस गति से चल रहा है तो इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इससे पहले दोपहर एक बजे तक औसतन मतदान 34.83 प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.39% और सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02 फ़ीसद वोट दर्ज किया गया था।

पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले के 61 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।

 

शाम पांच बजे तक 53.93 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान संपन्न हो गया। अब बस दो कदम यानी दो चरण और बचे हैं। उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं। आज पांचवें चरण में 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार कुल औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम आंकड़ों का इंतज़ार है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest