Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी, बिहार, गुजरात समेत कई राज्यों के उपचुनावों में शांतिपूर्ण मतदान

महाराष्ट्र, हरियाणा सहित 20 राज्यों में विधानसभा चुनाव, उपचुनाव तथा दो लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ और सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी गईं।
Bye elections
Image courtesy: Livehindustan

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों में मतदान के अलावा उत्तर प्रदेश की 11, गुजरात की छह सीटों, बिहार की पांच, असम की चार और हिमाचल प्रदेश तथा तमिलनाडु की दो-दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। इनके अलावा पंजाब की चार सीटों, केरल की पांच, सिक्किम की तीन, राजस्थान की दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, मेघालय और तेलंगाना की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की ग्यारह सीटों के लिए उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें गंगोह, रामपुर, इगलास सुरक्षित, लखनऊ कैण्ट, गोविन्दनगर, मानिकपुर, प्रतापगढ, जैदपुर, जलालपुर, बलहा, एससी,और घोसी शामिल हैं। इन सीटों पर अलग-अलग पार्टियों से कुल 110 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी के भाग्य का फैसला सोमवार को ईवीएम में कैद हो गया है और फिर 24 अक्टूबर को इन सीटों का नतीजा आएगा ।

उपचुनाव में मुख्य धारा की पार्टियों के बीच मुकाबले की संभावना है क्योंकि भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन सीटों पर कुल 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं। घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह-ग्यारह प्रत्याशी हैं। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात-सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

बीजेपी ने उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट किया है। पार्टी नेताओं ने सभी सीटें जीतने पर जोर लगाया है। 11 में से 8 सीटों पर बीजेपी का पहले से कब्जा है, जबकि सपा और बीएसपी के पास पहले से एक-एक सीट है। प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल का कब्जा है।

अलीगढ़ के इगलास में कई गांवों में वोटिंग का बहिष्कार किया गया। इगलास विधानसभा के कपूरा खेड़ा में ग्रामीणों द्वारा बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मतदान का बहिष्कार किया गया। ग्रामीणों का कहना है नेताओं के द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया। ना सड़क बनवाई गई और ना विकास करवाया गया।

शाम पांच बजे तक  इलेक्शन कमीशन की साइट से सूचना मिलने तक उत्तर प्रदेश की ग्यारह सीटों मतदान 36.14 फीसदी रहा।  

बिहार में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट

बिहार में पांच विधानसभा सीटों एवं एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उप चुनाव में कुल 32 लाख 27 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें इनमें 16 लाख 96 हजार 404 पुरुष व 15 लाख 26 हजार 683 महिला मतदाता एवं 82 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। चुनाव मैदान में उतरे 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदान के बाद होगा। उम्मीदवारों में 45 पुरुष एवं 6 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा सीट से एनडीए के अधिकृत प्रत्यशी जदयू के नेता और सीवान की सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह भाग्य आजमा रहे हैं लेकिन बीजेपी नेता कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास यहां निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं।

भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राबिया खातून को चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन महागठबंधन के घटक दलों में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) भी अजय राय के रूप में अपना प्रत्याशी उतारकर महागठबंधन का खेल बिगाड़ने में जुटा है।

इसी तरह, उपचुनाव में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में भी महागठबंधन में शामिल दो घटक दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने यहां जफर आलम को प्रत्याशी बनाया है लेकिन यहां भी महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने दिनेश यादव को चुनावी मैदान में उतार दिया है। दोनों गठबंधनों के अलावा वामपंथी दलों की स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही बनी हुई है। शाम पांच बजे तक इलेक्शन कमीशन की साइट से सूचना मिलने तक बिहार के विधानसभा सीटों पर मतदान 41.82  फीसदी रहा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा की  एक सीट

छत्तीसगढ़ में चित्रकूट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। नक्सल प्रभावित चित्रकूट (अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट) से कांग्रेस विधायक दीपक बैज के बस्तर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम के पक्ष में लोहांडीगुड़ा के मारडूम और तोकापाल के कुरेंगा में सभाएं कीं हैं। उन्होंने आदिवासियों को यह बताने की कोशिश की कि कांग्रेस की सरकार आदिवासियों की सरकार है। भाजपा की दंतेवाड़ा सीट भी आदिवासियों ने हमें दे दी है और उम्मीद है कि चित्रकोट में भी जीत के रिकाॅर्ड टूट जाएंगे। शाम पांच बजे तक इलेक्शन कमीशन की साइट से सूचना मिलने तक छत्तीसगढ़ के इस सीट पर मतदान 64.14 फीसदी रहा।

राजस्थान विधानसभा: दो सीट

राजस्थान के नागौर जिले की खींवसर और झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा सीट के उपचुनाव  हुआ। खींवसर के मुकाबले मंडावा के ग्रामीण इलाकों में वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह अधिक देखने को मिला। नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट के लिए कुल 2,50,155 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

यहां 1,30,908 पुरुष और 1,19,247 महिला मतदाता हैं। खींवसर में बीजेपी और आरएलपी का गठबंधन के बाद प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी हरेन्द्र मिर्धा के साथ है। उधर, मंडावा में बीजेपी प्रत्याशी सुशीला सींगड़ा का मुकाबला कांग्रेस की रीटा चौधरी से है। रीटा पूर्व में मंडावा से एक बार विधायक रह चुकी हैं। शाम पांच बजे तक इन दो सीटों पर मतदान फीसदी 52. 67 फीसदी रहा।

ओडिशा-अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव

ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इस सीट पर उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक था क्योंकि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। पटनायक ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों- गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। शाम पांच बजे तक ओडिसा में 56. 50 फीसदी मतदान रहा।

अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव मैदान में केवल दो निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राज्य की दो विधानसभा सीटों विक्रवंदी और नानगुनेरी पर सोमवार को मतदान हुआ। अरुणाचल में मतदान शाम पांच बजे तक 89.27 फीसदी रहा।

असम-सिक्किम, केरल और तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव

असम में चार विधानसभा सीटों रंगपारा, सोनारी, रतबारी और जनिया पर उपचुनाव हुआ। इन सीटों पर 20 उम्मीदवार मैदान में है। शाम पांच बजे तक इन विधानसभा सीटों पर मतदान 63.71 फीसदी रहा।

सिक्किम की तीन विधानसभा सीटों पोकलोक कामरंग, गंगटोक और मरताम-रुमटेक पर मतदान हुआ। प्रत्येक सीट पर छह उम्मीदवार मैदान में हैं। शाम पांच बजे तक इन विधानसभा सीटों पर  मतदान 62 फीसदी रहा।

केरल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। इन सीटों पर सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और भाजपा-राजग ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें तिरुवनंतपुरम, अरूर (अलप्पुझा), कोन्नी (पथनामथिट्टा), एर्नाकुलम और मंजेश्वरम (कासरगोड) शामिल हैं। शाम पांच बजे तक इन सीटों पर मतदान 54.08 फीसदी रहा।

तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस और विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और तेदेपा के बीच मुकाबला है। शाम पांच बजे तक इस सीट पर मतदान 69.95 फीसदी रहा।  
 
पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव

पुडुचेरी के विधानसभा कामराजनगर सीट उपचुनाव हुआ। यहां शाम पांच बजे तक मतदान 56. 16 फीसदी रहा। हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए  उपचुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए एक परीक्षा होगा क्योंकि भाजपा इन सीटों को अपने पास बरकरार रखना चाहेगी।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराया जाना इसलिए आवश्यक हो गया था क्योंकि भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप और किशन कपूर इस साल मई में हुए चुनाव में लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गये थे। इन सीटों पर मतदान 55. 62  फीसदी रहा। इसके अलावा मेघालय में शीला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए। यहां मतदान शाम पांच बजे तक 64.13 फीसदी रहा।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest