Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीः बीजेपी नेताओं का विरोध जारी, गांव से बैरंग लौटा रहे हैं किसान

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कई मौकों पर विभिन्न मुद्दों के लेकर लोगों ने बीजेपी नेताओं का विरोध किया है। चाहे कृषि कानून का मामला या कोई दूसरा क्षेत्रीय या राष्ट्रीय मामला इन सबको लेकर इन नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा है।
vikram

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कई मौकों पर विभिन्न मुद्दों के लेकर लोगों ने बीजेपी नेताओं का विरोध किया है। चाहे कृषि कानून का मामला या कोई दूसरा क्षेत्रीय या राष्ट्रीय मामला, इन सबको लेकर इन नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा है। बीते कुछ वर्षों में प्रदेश के कई गांवों में तो नाराज लोगों ने बीजेपी नेताओं के प्रवेश के विरोध में पोस्टर ही लगा दिए। कहीं कहीं तो लोगों ने इन नेताओं को खदेड़ा भी है।

विक्रम सैनी को खदेड़ा

दो दिन पहले मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायाक और मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट के प्रत्याशी विक्रम सैनी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रचार के लिए गए सैनी अपने क्षेत्र के गांव मनव्वर पुर में एक मीटिंग के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उनका इतना विरोध किया कि आखिर में उन्हें वहां से जाना पड़ गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें विधायक विक्रम सैनी गाड़ी में बैठकर हाथ जोड़ते हुए जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।

संजीव बालियान का विरोध

पिछले साल पश्चिमी यूपी के तमाम गांवों में कृषि बिल से नाराज किसान बीजेपी नेताओं का विरोध किया था। फरवरी महीने में मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में मंत्री संजीव बालियान पर लोगों ने हमला कर दिया था। संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से ही सांसद हैं। शामली के भैंसवाल गांव में भी संजीव बालियान के पहुंचने पर किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। किसानों का कहना था कि जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं होंगे, एमएसपी की गारंटी नहीं मिलेगी, गन्ने की कीमत नहीं मिलेगी, समय पर भुगतान नहीं होगा और किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं होंगे तब तक इन लोगों का गांव में घुसना कठिन होगा।

इतना ही नहीं बीते साल जब संजीव बालियान शामली में लिसद गांव में गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन से मिलने गए थे तो वहां भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था।

बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी

पिछले साल मार्च महीने में ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में भी बीजेपी नेताओं का जमकर लोगों ने विरोध किया था। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के चार साल पूरा होने पर बीजेपी नेता यहां सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए जनसभा करने पहुंचे थे तभी गामीणों ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक, नेता और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध किया था। गामीणों ने कृषि कानून और दनकौर ब्लॉक को खत्म करने को लेकर विरोध किया था।

अमरोहा में प्रवेश पर रोक

वर्ष 2020 के सितंबर महीने में अमरोहा के गांव रसूलपुर माफी में कृषि बिल के विरोध में नाराज लोगों ने बीजेपी नेताओं की नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया था। पुलिस ने इस बोर्ड को पुतवा दिया था जिसके बाद लोग बेहद नाराज हो गए थे।

बिजनौर में चेतावनी बोर्ड

यूपी के बिजनौर जिले में भी अक्टूबर 2018 में किसानों ने बास्टा क्षेत्र के गांवों में बीजेपी के नेताओं के खिलाफ चेतावनी का बोर्ड लगा दिया था जिसमें लिखा था भाजपा वालों का किसान गांव में आना सख्त मना है। यूपी बॉर्डर पर किसान क्रांति यात्रा के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज से किसान बेहद नाराज थे। भाकियू की किसान क्रांति यात्रा के दौरान यूपी बॉर्डर पर पहुंचने पर प्रशासन ने किसानों को दिल्ली में घुसने नहीं दिया था और निहत्थे किसानों पर पानी की बौछार की थी और आंसू गैस के गोले छोड़े थे साथ ही उन पर लाठीचार्ज भी किया था। इससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा था। बास्टा क्षेत्र के गांव संसारपुर में गांव वालों ने गांव में बीजेपी के खिलाफ वॉल पेंटिग भी करा दी थी।

मुजफ्फरनगर के बवाना गांव में जलनिकासी समेत अन्य मुद्दों को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बवाना गांव में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी थी।

बागपत में आने पर रोक

अक्टूबर 2018 में बागपत के धनौरा गांव के किसानों ने गांव के बाहर बोर्ड लगा दिया था कि बीजेपी वालों का इस गांव में आना सख्त मना है। इतना ही नहीं इस बोर्ड पर लिख दिया था कि गांव में अगर घुसे तो जान-माल एवं वाहन की स्वयं रक्षा करें। ग्रामीणों ने घोषणा की थी कि भाजपा का विरोध करेंगे क्योंकि भाजपा ने किसानों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया था, इसलिए वह भाजपा नेताओं को गांव में नहीं घुसने देंगे।

image

बीजेपी वालों का आना सख़्त मना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गांव कचैड़ा वसाराबाद में अक्टूबर 2018 में किसानों ने बीजेपी नेताओं के गांव में आने पर रोक लगा दी थी। किसानों ने गांव के बाहर एक बैनर लगा दिया था जिस पर लिखा है कि ‘बीजेपी वालों का आना इस गांव में सख्त मना है। साथ ही बैनर पर ये भी लिखा था कि इस गांव को सांसद महेश शर्मा द्वारा गोद लिया गया था।

गांव के लोग बीजेपी नेताओं से इसलिए नाराज थे कि इस गांव के किसानों की फसलों को मशीनों द्वारा कुचल कर बर्बाद कर दिया गया था। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले 25-30 मशीनों से इन लोगों ने हमारी फसलों को कुचल कर बर्बाद कर दिया। हमने फसल छह महीने पहले बोई थी। गांव को सौ से अधिक पुलिस वालों ने घेर लिया था इससे कोई कुछ नहीं कर सका। विरोध करने पर लाठीचार्ज किया गया था और लाखों रुपए की फसल को बर्बाद कर दिया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest