Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: सरकार की नीतियों के ख़ि‍लाफ़ सपा का प्रदर्शन

यह प्रदर्शन कानून व्‍यवस्‍था, महंगाई, बेरोजगारी, जाति आधारित जनगणना आदि मुद्दों को लेकर है।
protest

योगी सरकार की नीतियों के ख़‍िलाफ़ समाजवादी पार्टी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी की गई। उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन शु्क्रवार को राज्‍यपाल के अभिभाषण से पहले विधानसभा परिसर में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्‍व समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्‍यक्ष उत्तम पटेल ने किया।

उत्तम पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी सदन का कार्यकाल इतना कम करती है कि हम जनता की आवाज वहां नहीं उठा पाते, इसलिए विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दे रहे हैं ।’’ बता दें कि सपा विधायकों द्वारा यह प्रदर्शन कानून व्‍यवस्‍था, महंगाई, बेरोजगारी, जाति आधारित जनगणना आदि मुद्दों को लेकर किया गया।

उत्तम पटेल जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जो बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है, उसमें भी लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए, संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए हम जनता की मांग को सदन में उठायेंगे।’’

सपा के एक अन्‍य नेता मनोज पांडे ने कहा, ''हमारी मांग है कि सरकार जनहित के विषय पर सदन में चर्चा कराए।'' उन्‍होंने कहा, '’कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता परेशान है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।'’
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest