Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कनाडा और लैटिन अमेरिका को एन95 मास्क निर्यात करने पर अमेरिका की रोक

ऐसे समय में जब क्यूबा और चीन जैसे देश डॉक्टरों और मेडिकल सप्लाई करने में दूसरे देशों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला देश अपने घरेलू ज़रुरतों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
एन95 मास्क

कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्राइमर डफ फोर्ड ने सोमवार 6 अप्रैल को आरोप लगाया कि अमेरिका ने कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण तीन मिलियन एन-95 मास्क की डिलीवरी को रोक दिया है।

उन्होंने ग्लोबल न्यूज से बातचीत में ये आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर नई मेडिकल सप्लाई समय पर नहीं पहुंची तो राज्य में मेडिकल सप्लाई का स्टॉक एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा।

हालिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हस्तक्षेप के बाद कुछ मास्क की डिलीवरी पर बात बन गई है। सोमवार को 5,00,000 मास्क की डिलीवरी के लिए अमेरिकी सीमा सुरक्षा द्वारा ओंटारियो में पहुंचाने के लिए मंजूरी दे दी गई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 अप्रैल को मेडिकल सप्लाई करने वाले अमेरिकी उत्पादकों विशेष रूप से N95 मास्क का उत्पादन करने वाले मिनेसोटा स्थित 3एम को घरेलू मांगों को प्राथमिकता देने और लैटिन अमेरिका और कनाडा को आपूर्ति करने से रोकने के लिए कहा था।

अमेरिका के कई सहयोगी अमेरिकी उत्पादकों से ज़रुरी मेडिकल सप्लाई हासिल करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इनमें से कुछ देशों ने अमेरिकी प्रशासन पर आरोप लगाया है कि ऐसे समय में जब उन्हें ज़रुरी मेडिकल सप्लाई की सबसे ज्यादा ज़रुरत हैं तब वह इस सप्लाई को जबरन रोकने या देर करने की नीति को अपना रही है।

हालांकि अमेरिका में दुनिया भर में होने वाले Covid -19 संक्रमण के मामलों की सबसे ज़्यादा संख्या है, दूसरे देश भी इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं और संसाधनों को साझा करने के बजाय अमेरिका के आत्म-केंद्रित पक्ष के चरम रुप को दर्शाते हैं। रॉयटर के अनुसार ये स्थिति हर किसी को पतन की ओर ले जाएगा।

दुनिया भर में Covid-19 के चलते 70,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।

हालांकि, चिकित्सा उपकरणों के निर्यात को रोकने की अमेरिका की यह नीति कोई नई बात नहीं है और यह डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन को रोकता नहीं है। 2009 में एच1एन1 के प्रकोप के दौरान बराक ओबामा के प्रशासन ने इसी तरह की रणनीति को अपनाया था।

3एम की चीन में अपनी उत्पादन इकाइयां हैं। यह चीन में उत्पादन किए गए मास्क आयात करता है और उसे कनाडा और लैटिन अमेरिका को आपूर्ति करता है।

इस बीच, चीन से लाखों मास्क सोमवार को स्वतंत्र रूप से कनाडा भेज दिए गए हैं। ग्लोबल न्यूज ने बताया कि ये मास्क क्यूबेक और नोवा स्कोटिया प्रांतों द्वारा ऑर्डर किए गए थे।

कनाडा में Covid-19 से अब तक 323 मौत के मामले सामने आए हैं जबकि 16,500 से अधिक लोग संक्रमित हैं और अनुमान है कि इस महीने के अंत तक देश में मरने वालों की संख्या हजारों में हो जाएगी।

साभार :पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest