Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश : सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की

‘‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है…ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।’’
akhilesh

समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की शनिवार को औपचारिक घोषणा कर दी और सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर गठबंधन की घोषणा की।

यादव ने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीट से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है…ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा।’’

इसी पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’’

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''हमने (सपा) उन्हें (कांग्रेस) 11 सीटों की पेशकश की है, ताकि हमारे बीच में सम्मानजनक आपसी समन्वय बना रहे और हम भाजपा को हराना चाहते हैं।''

चौधरी ने यह भी कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार कांग्रेस के संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीटों की संख्या, जो अभी 11 है भविष्य में उसके बढ़ने की संभावना नहीं है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, "हमने कांग्रेस को (उप्र में) 11 सीटें और राष्ट्रीय लोक दल को सात सीटें (कुल 18) दी हैं। लोकसभा चुनाव में सपा 62 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।"

सपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता राजपाल कश्यप से जब सपा द्वारा कांग्रेस को दी गई 11 सीटों के नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''अभी सीटों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते।''

इस बीच, 'एक्स' पर अखिलेश यादव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ''अखिलेश यादव के ट्वीट पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व और मुकुल वासनिक के नेतृत्व में गठित समिति करेगी।''

हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि ''बहुत ही सकारात्मक और अच्छे माहौल में बातचीत चल रही है और जल्द ही कोई मजबूत नतीजा आने वाला है।''

इस राजनीतिक जोड़-तोड़ के दरमियान उप्र के उप मुख्‍यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने तीसरी बार नरेन्‍द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई जमीन नहीं बची है।

मौर्य ने 'एक्‍स' पर अपने पोस्‍ट में कहा ''कांग्रेस के अभूतपूर्व नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पूरी होते-होते विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का ही ‘द एंड’ हो जाएगा! तीसरी बार मोदी सरकार।''

अपने सिलसिलेवार पोस्‍ट में उप मुख्‍यमंत्री ने कहा '' 'इंडिया' गठबंधन के साथियों के सलूक से कांग्रेस को कायदे से समझ में आ रहा होगा कि उनके पास कोई जमीन नहीं बची है।''

मौजूदा लोकसभा में उप्र की 80 सीटों में सपा के तीन सांसद हैं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 10 सांसद जबकि सोनिया गांधी राज्य की एकमात्र कांग्रेस सांसद हैं, जो रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। अपना दल (सोनेलाल) के दो सांसद हैं और भाजपा के 64 सांसद हैं।

शनिवार का घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक और पलटवार कर सकते हैं और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में लौट सकते हैं।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल सपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) पहले ही समझौता कर चुके हैं। रालोद को सात सीट देने पर सहमति बनी थी।

रालोद के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बनने के एक दिन बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 20 जनवरी को कहा था कि गठबंधन के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है और उन्‍होंने उम्मीद जताई कि फैसला जल्द होगा।

उप्र में लोकसभा की 80 सीटें हैं और 2019 के चुनाव में सपा, बसपा और रालोद ने मिलकर चुनाव लड़ा था। सपा को पांच, बसपा को 10 सीट हासिल हुई थी, जबकि रालोद खाता नहीं खोल पाई थी।

सपा और कांग्रेस ने 2017 में साथ मिलकर उप्र विधानसभा चुनाव का लड़ा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के सामने यह गठबंधन सफल नहीं हो सका।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest