Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘विवादित टिप्पणी मामले में संसदीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन’: दानिश अली का स्पीकर को पत्र

“मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि वे मुझे समिति के समक्ष अपना साक्ष्य देने के लिए सबसे पहले बुलाएं ताकि मैं तथ्यों को सीधे रिकॉर्ड पर रख सकूं।”
Danish ali

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने शनिवार, 21 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे ‘सवाल के बदले रिश्वत’ के आरोप के मामलों में अलग-अलग मापदंड अपनाए गए हैं जो संसदीय प्रक्रियाओं का उल्लंघन है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आचार समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर ने मोइत्रा के मामले में सार्वजनिक रूप से बयान देकर नियम 275 का उल्लंघन किया है। अली खुद आचार समिति के सदस्य हैं।

लोकसभा सदस्य दानिश अली ने ओम बिरला को संसदीय प्रक्रियाओं के उल्लंघन को लेकर पत्र लिखा है।

अली ने पत्र में कहा, ‘‘पूरे सम्मान के साथ मैं आपका ध्यान विशेषाधिकार हनन और नैतिक कदाचार से संबंधित मामलों में संसदीय प्रक्रियाओं के घोर उल्लंघन की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। आप इस तथ्य से अवगत होंगे कि मैंने 22 सितंबर को विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया था, जिसमें सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा मेरे ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था।’’

उनका कहना है, ‘‘स्थापित प्रक्रिया के अनुसार शिकायतकर्ता सदस्य को सबसे पहले विशेषाधिकार समिति के समक्ष बुलाया जाता है और उसके बाद ही आरोपी व्यक्ति को साक्ष्य के लिए बुलाया जाता है। हालांकि, सभी निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए, जिस सदस्य पर मेरे ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है, उसे बुलाया गया प्रतीत होता है और यह इस तथ्य से साबित होता है कि मुझे अब तक समिति में अपना पक्ष रखने के लिए नहीं बुलाया गया है। दूसरी ओर ऐसा दिखाई देता कि आचार समिति ने (महुआ मोइत्रा के मामले में) उचित प्रक्रिया का पालन किया है।’’

अली ने यह भी कहा कि महुआ मोइत्रा से संबंधित मामले में भी मीडिया से यह जानना बहुत दुखद है कि समिति के अध्यक्ष ने खुले तौर पर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्हें तृणमूल की सांसद के ख़िलाफ़ कथित नैतिक कदाचार की शिकायत के संबंध में एक हलफनामा मिला है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं इसे किसी और के द्वारा नहीं, बल्कि आचार समिति के अध्यक्ष (विनोद कुमार सोनकर) द्वारा नियम 275 के उल्लंघन के रूप में देखता हूं।’’

मोइत्रा के ख़िलाफ़ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को आचार समिति ने मौखिक साक्ष्य के लिए 26 अक्टूबर को बुलाया है।

अली ने दावा किया, ‘‘मुझे यह भी आश्चर्य है कि एक तरह के नोटिस/शिकायत के मामलों में दो तरह की प्रक्रियाओं का पालन कैसे किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे प्रक्रियाओं के मौजूदा उल्लंघनों पर विचार करने का अनुरोध करता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि वे मुझे समिति के समक्ष अपना साक्ष्य देने के लिए सबसे पहले बुलाएं ताकि मैं तथ्यों को सीधे रिकॉर्ड पर रख सकूं।’’

गौरतलब है कि ‘चंद्रयान-3’ की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गत 21 सितंबर को बिधूड़ी ने अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अपरूपा पोद्दार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी। इन सांसदों ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का भी आग्रह किया था।

दूसरी तरफ, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और रवि किशन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर दावा किया था कि पहले अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने भी इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest