Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शांति वार्ता में कुछ सफलता मिलने के बावजूद अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा जारी

राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की अगुवाई वाली अफ़ग़ानिस्तान सरकार इंट्रा-अफ़ग़ान वार्ता में अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में पूर्ण युद्ध विराम की कोशिश कर रही है। इस वार्ता के दोहा में अगले महीने फिर से शुरू होने की संभावना है।
 अफ़ग़ानिस्तान

बुधवार 16 दिसंबर की सुबह अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कपिसा में एक विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई। यह हमला मंगलवार को उस हमले के एक दिन बाद हुआ जब तालिबान विद्रोहियों ने बागलान प्रांत के पुल-ए-खुमरी शहर में दो सुरक्षा चौकियों पर हमला किया था जिसमें कम से कम 13 अफगान सेना के जवान मारे गए थे। अफगानिस्तान में हिंसक हमलों की संख्या सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता के बावजूद जारी है। इस वार्ता में पिछले महीने कुछ प्रगति की घोषणा की गई थी।

मंगलवार और बुधवार की घटनाओं से पहले उरुजगान के डेहरावुड जिले में अफगान सैनिकों ने "कंधार प्रांत में संघर्ष में 17 तालिबान विद्रोहियों के मारे जाने" का दावा किया है"। ये दावा प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अहमद शाह साही ने मंगलवार को किया। तालिबान के मारे जाने के बारे में इस दावे की घोषणा विद्रोहियों द्वारा एक हमले में पांच पुलिसकर्मी के मारे जाने के थोड़ी देर पहले की गई। इस हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों में डेहरावुड में अफगान सेना के एक कमांडर भी शामिल थे।

राष्ट्रपति अशरफ़ गनी के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार इंट्रा-अफगान वार्ता में अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में पूर्ण युद्ध विराम की कोशिश कर रही है। इस वार्ता के आगामी महीने में दोहा में फिर से शुरू होने की संभावना है। इस साल सितंबर में वार्ता शुरू होने के बाद पिछले महीने दोनों पक्षों ने अपनी वार्ता के लिए औपचारिक तंत्र तैयार करने और पहली बार एक लिखित एजेंडा तैयार करने पर सहमति व्यक्त की थी।

तालिबान द्वारा मंगलवार सुबह एक विस्फोट में सचिव के साथ काबुल के डिप्टी गवर्नर महबूबुल्लाह मुहिब्बी के मारे जाने के कुछ घंटे बाद हिंसा की हालिया घटनाएं सामने आई है। टोलो की खबर के अनुसार इन विद्रोहियों ने काबुल पीडी9 के पास मकोयारायण 4 क्षेत्र में एक वाहन में विस्फोटक रखा था।

13 दिसंबर को अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में कहा कि इस क्षेत्र के पांच जिलों में 72 घंटे की लड़ाई में कंधार के दक्षिणी हिस्से में सात आत्मघाती हमलावरों सहित लगभग 63 तालिबान विद्रोहियों को मार दिया गया। टोलो समाचार ने बाद में बताया कि अरगंडाब जिले में हवाई हमलों में आठ नाबालिगों सहित 11 नागरिकों की भी मौत हो गई।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest