Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

1 और 5 दिसंबर को होगा गुजरात विधानसभा के लिए मतदान, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि गुजरात में पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव दो चरणों में होंगे। गुजरात विधानसभा के लिए मतदान  1 और 5 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की साथ 8 दिसंबर को ही की जाएगी।
Rajiv kumar
Image courtesy : The Hindu

निर्वाचन आयोग ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर 182 सदस्यीय  गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान  की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि गुजरात में पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव दो चरणों में होंगे। गुजरात विधानसभा के लिए मतदान  1 और 5 दिसंबर को होंगे, जबकि मतगणना हिमाचल प्रदेश के चुनाव की साथ 8 दिसंबर को ही की जाएगी।

चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुमार ने बताया कि इस बार 3.24 लाख मतदाताओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा।

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं दूसरे चरण में  93 सीटों पर मतदान होगा।  

आपको बता दें कि गुजरात में बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है। पिछली बार, 2017 में हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में  भाजपा को 99, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। और बाकी बची छह सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती थीं।

बताया जा रहा है कि उस बार आम आदमी पार्टी के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। पिछले 24 साल से गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में काबिज है। इस बार का चुनाव पेचीदा हो सकता है क्योंकि हाल  ही में आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधान सभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज की और अब अपनी पूरी ताकत गुजरात चुनाव में झोंक दी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest