Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महिला समूहों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख भाजपा नेताओं पर घृणा भाषण देने का आरोप लगाया

इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रख्यात लोगों में नारीवादी अर्थशास्त्री देवकी जैन, कार्यकर्ता लैला तैयबजी, पूर्व भारतीय राजदूत मधु भादुड़ी और कार्यकर्ता कमला भसीन के अलावा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (एआईपीडब्ल्यूए और राष्ट्रीय भारतीय महिला संघ (एनएफआईडब्ल्यू) जैसे समूह शामिल थे।
narendra modi
फाइल फोटो

नई दिल्ली : महिला अधिकार समूहों और करीब 175 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को खुला पत्र लिखकर भाजपा नेताओं पर दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान घृणा भाषण देने और “बलात्कार के भय को अभियान संदेश” के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

पत्र में, समूहों ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा नेताओं द्वारा अपने समर्थकों से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर हिंसा फैलाने की अपील ने एक प्रकार से “हिंसा का माहौल” बना दिया है।

इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रख्यात लोगों में नारीवादी अर्थशास्त्री देवकी जैन, कार्यकर्ता लैला तैयबजी, पूर्व भारतीय राजदूत मधु भादुड़ी और कार्यकर्ता कमला भसीन के अलावा अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (एआईपीडब्ल्यूए और राष्ट्रीय भारतीय महिला संघ (एनएफआईडब्ल्यू) जैसे समूह शामिल थे।

पत्र में पूछा गया, “भाजपा के चुनाव प्रचारक, प्रचार अभियान के दौरान बलात्कार का भय दिखाकर बार-बार नफरत भरे भाषण दे रहे हैं, अपने समर्थकों से सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर हिंसा करने की अपील कर रहे हैं।”

सरकार के प्रमुख के तौर पर आप यह किस तरह की सांप्रदायिक नफरत और दहशत फैलाने को बढ़ावा दे रहे हैं, जो सभी समुदायों की महिलाओं को अधिक असुरक्षित एवं भयभीत महसूस करा रही है? ‘भाजपा के लिए वोट करें नहीं तो आपसे बलात्कार किया जाएगा।’ क्या दिल्ली की महिलाओं के लिए आपका यह चुनावी संदेश है? क्या आपकी पार्टी इस हद तक नीचे गिर सकती है?”

पत्र में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बयान का संदर्भ दिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि, “लाखों लोग वहां (शाहीन बाग में) एकत्र होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोचना होगा और फिर फैसला लेना होगा। वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार करेंगे, उन्हें मार डालेंगे।”

इस पत्र में प्रधानमंत्री से पूछा गया कि क्या भाजपा अब “भारत की महिलाओं एवं बच्चों के जीवन को खुलेआम खतरे में डाल रही है?”

इसमें कहा गया, “ यह इतिहास में दर्ज होगा और भारत माफ नहीं करेगा, प्रधानमंत्री जी। देश ने आपकी पार्टी के सदस्यों की तरफ से बनाए गए इस हिंसक माहौल का सीधा परिणाम देखा, जिसने ‘रामभक्त’ गोपाल को 30 जनवरी को जामिया में मासूम छात्रों पर गोली चलाने के लिए उकसाया और आपकी पार्टी द्वारा फैलाई गई नफरत से तैयार एक अन्य आतंकवादी ने एक फरवरी को शाहीन बाग में महिला पर गोली चला दी।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भीड़ को “देश के गद्दारों को गोली मारने” की नसीहत देने और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी “बोली से नहीं तो गोली से मानेंगे’’ का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए पत्र में कहा गया कि यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही महिलाएं “देशद्रोही” हैं।

समूहों ने प्रधानमंत्री से पूछा, “जब माननीय गृहमंत्री, अमित शाह लोगों से आठ फरवरी को ईवीएम बटन इतनी ताकत से दबाने को बोलते हैं, “कि करंट प्रदर्शनकारियों को महसूस हो।” क्या वह महिलाओं को करंट लगा कर मारना चाहते हैं?”

पत्र में कहा गया, “हम आपसे इस देश की महिलाओं, दिल्ली की महिलाओं- हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख, आदिवासी और दलित के तौर पर बात कर रही हैं- जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा के माहौल से डरी हुई हैं जो आपकी पार्टी के सदस्यों ने महज चुनाव जीतने के मकसद से पैदा किया है।’’

समूह ने कहा कि उन्हें ऐसी सरकार से डर लगता है जो अपने सुरक्षा बलों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला करने का निर्देश देती है, निर्वाचित सदस्य खुलेआम आम नागरिकों को धमकाते हैं और पुलिस बल ‘‘घृणा भरे जुमलों” से प्रेरित होकर हिंसक कार्य करने वाले लोगों को मूकदर्शक बनकर देखते हैं।

प्रधानमंत्री से निशाना बनाकर की जा रही हिंसा और घृणा भाषणों के खिलाफ बोलने की अपील करते हुए पत्र में तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest