युवा कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री को बर्ख़ास्त करने की मांग की

भारतीय युवा कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन किया और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग की।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि 90 दिनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर चुप्पी साधे हुए हैं।
STORY | Indian Youth Congress holds protest in Delhi over Manipur violence, inflation
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
READ: https://t.co/V9pj7ZPIkn pic.twitter.com/5pjhrmuT4e
कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘भारत बचाओ संसद घेराव’ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वरुण कुमार पांडेय के अनुसार, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब जंतर-मंतर से संसद की ओर घेराव के लिए बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में ले लिया।
श्रीनिवास ने आरोप लगाया, ‘‘मणिपुर में शांति बहाली की जगह केंद्र सरकार सच को कुचलने में लगी हुई है। बीते 90 दिन से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए?, मणिपुर पर बोलने में उन्हें लगभग 80 दिन क्यों लगे?, और उन्होंने आज तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?’’
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा, ‘‘मणिपुर आज इंसाफ मांग रहा है। अगर मणिपुर जल रहा है, तो भारत जल रहा है। इसलिए आज हम सिर्फ मणिपुर की नहीं, पूरे भारत के लिए संसद का घेराव कर रहे हैं।’’
न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।