Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अगले साल अच्छी होगी फसल मतदान की

भाजपा के गठन के बाद ही सांप्रदायिक तनाव का माहौल बनने लगा था पर इसे चरम पर ले जाने का काम आडवाणी की रथ यात्रा और बाबरी के विध्वंस ने किया. उसके बाद तो मानो दंगो का एक दौर सा चल पड़ा। बड़े जनसंहार हुए, हज़ारों मौत के घाट उतारे गए और दो समुदायों की बीच की दूरी भी बढती गई। 1992 और 2002, 2013 तो प्रमुख थे पर अनगिनत छोटे दंगो ने रोज़ किसी कोने में अल्पसंख्यको की जान ली है। सालों से चल रहे बाबरी के केस में न्याय दूर तक नहीं नजर आ रहा। सरकारे आती जाती रही। कभी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष कांग्रेस की सरकार रही तो कभी हिंदुत्व की पोषक भाजपा की। पर केस वही अटका रहा। आज बाबरी के विध्वंस को 22 साल हो गए और साथ ही केंद्र में 25 साल बाद किसी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी। दोनो में समानता यह है कि इसी दल के नेताओं के ऊपर बाबरी गिराने, गुजरात नरसंहार को जन्म देने और मुजफ्फरनगर दंगो को भड़काने का आरोप है। जब चुनाव प्रचार किया गया तो “सबका साथ सबका विकास” का नारा था और सांप्रदायिक भाईचारे के लिए सदभावना रैली भी की गई। पर चुनाव जीतने के बाद माहौल बिलकुल अलग। केवल उत्तर प्रदेश से ही 600 से अधिक सांप्रदायिक तनाव की खबरें आई। जहाँ जहाँ चुनाव, वहां वहां विभाजक राजनीति। और वर्तमान में इसका सबसे बड़ा उदहारण है दिल्ली।

दिल्ली में जबसे विधानसभा को भंग किया गया और चुनाव करवाने की मंजूरी राष्ट्रपति ने दी, तबसे ही अलग अलग जगहों पर धार्मिक उन्माद फ़ैलाने की कोशिश भी शुरू कर दी गई। त्रिलोकपुरी, बवाना, ओखला, रंगपुरी, नंद नगरी और दिलशाद गार्डन में जो हुआ वो किसी से छुपा नहीं है। अगर गौर किया जाए तो ये सभी जगहों पर वर्षों से कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए समर्थन रहा है पर पिछले चुनावं में आम आदमी पार्टी ने यहाँ जीत दर्ज की या कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई। पर आप के प्रति लोगो के कम होते रुझान को देख कर यहाँ हिंसक घटनाओं को इसलिए भड़काया गया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को भयभीत कर सके और दलित समुदाय को अपनी तरफ खीचा जा सके। इन इलाकों में बहुसंख्यक दलित समुदाय को हिंदुत्व के घेरे में लाने की कोशिश कामयाब हुई की नहीं यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा पर अल्पसंख्यक को डराने की तरकीब जरुर सफल हुई है। सुनियोजित ढंग से फैलाए गए इन तनावों की पीछे की मुख्य वजह ही यही थी की अल्पसंख्यक समुदाय के मानसिक, आर्थिक और शारीरिक तौर पर यातना दी जा सके। भाजपा नेता जिस प्रकार रोजाना भाषण दे रहे हैं उससे ध्रुवीकरण काफी हद तक हो रहा है और अप्ल्संख्यक इसका सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं।

 

इतना ही यह सरकार अल्पसंख्यकों के आर्थिक अधिकार पर भी हल्ला बोल रही है। खबर है की जामा मस्जिद के पास स्थापित कोर्ट मार्किट को जो मुख्यतः छोटे कारोबारियों का स्थल था, उसे हटा कर शाष्त्री पार्क स्थापित करने के आदेश हैं। इसके एवज में न कोई मुआवज़ा और न ही कोई राहत। वर्षों से स्थापित दुकानों को हटा कर दूसरी जगह स्थापित करना और केवल उन दुकानों को जिन्हें अल्पसंख्यक चलाते हैं, यह राजग सरकार के इरादों को दर्शाती है। हाल ही में कई ऐसी खबरे भी आई हैं जहाँ अल्पसंख्यकों को बेवजह झूटे आरोपों में फसा कर जेल में डाला और वर्षों बाद बेगुनाह बता के रिहा किया गया। दिल्ली के लोग बटला हाउस भूल भी नहीं पाए थे की इसी साल 15 अगस्त के आसपास सादी वर्दी में पुलिस वाले इन इलाको में फर्जी गिरफ्तारी की घटना को अंजाम देने के लिए घुसे। हालाकि आवाम की सूझबूझ के कारण उनके इरादे नकामयाब हुए पर कॉर्पोरेट मीडिया इन इस पूरी घटना को नजरअंदाज कर दिया। ऐसे ही कई वारदात और भय की कहानियाँ दिल्ली के कोने कोने में मौजूद है जहाँ अल्पसंख्यक अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहा है।

आज हमारे सामने बड़ा सवाल यह है कि एक धर्मनिर्पेक्ष आज़ाद मुल्क में राज्य व्यवस्था इतनी विवश है कि वह इन धर्म के ठेकेदारों को पकड़ नहीं सकती? क्या इस मुल्क में आज़ादी सिर्फ बहुमत हिन्दू समुदाय के लिए है और शायद इसीलिए केन्द्रीय मंत्री अल्पसंख्यकों को पाकिस्तान जाने की नसीहत दे रहे हैं? खुले तौर पर मंत्री, सांसद ‘घर वापसी’ का नारा दे कर धर्मान्तरण करवा रहे और सरकार इसे गलत नहीं मान रही। ये कैसा विकास है जहाँ संविधान की जगह सरकार ने ले ली है और अभिव्यक्ति की आज़ादी भी नहीं?  और सबसे बड़ा सवाल की क्या इस देश की जनता इनती नासमझ है कि सरकार कॉर्पोरेट के साथ मिलकर बुनियादी ढाचों पर हमला करे और ये विकास की आस लेकर धर्म के नाम पर लड़ते रहें?

                                                                                                                           

कैमरा- श्रीकांत

डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest