'अगर आप लोगों की आवाज़ बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं'
वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध टीवी एंकर रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार 2019 दिए जाने की घोषणा की गई है। मैगसेसे फाउंडेशन ने अपने प्रशस्ति पत्र में कहा है कि रवीश का कार्यक्रम 'प्राइम टाइम' आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है। साथ ही इसमें कहा गया, 'अगर आप लोगों की आवाज़ बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं।
वाकई रवीश कुमार लोगों की आवाज़ बन गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि रवीश जिस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पत्रकारिता करते हैं उसी के ख़तरे को देखते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से ढाई महीने टीवी न देखने की भी अपील भी की थी। क्योंकि उनका मानना है कि अब ये टीवी आपको कोई नई सूचना नहीं दे रहा है सिवाय प्रोपेगंडा के। रवीश का कहना है कि मीडिया अब जनता की आवाज़ नहीं सत्ता की आवाज़ बन गया है। लेकिन इसी मीडिया का जनता के लिए इस्तेमाल करके उन्हें ये सम्मान मिला, जो जन सरोकार की पत्रकारिता में दूसरों का विश्वास कायम रखता है। न्यूज़क्लिक ने मार्च, 2019 में उनसे इन्ही सब विषयों पर विशेष बात की थी। इसे एक बार फिर सुना जाना चाहिए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।