Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आज़मगढ़ गैंगरेप में दोहरा अन्याय : पीड़िता के साथ खड़े होने की बजाय स्कूल ने लौटाया?

यूपी के आजमगढ़ में स्‍कूल जा रही नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं स्‍कूल प्रशासन पर घटना के बाद पीड़‍िता को पढ़ाई के लिए आने पर पाबंदी लगाने का भी आरोप है। हालांकि एसपी त्रिवेणी सिंह ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया है।
gang rape
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। 19 सितंबर को एक नाबालिग छात्रा का बोलेरो में सवार दो लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया गया था जिस समय वह अपने स्‍कूल जा रही थी। छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद दोनों उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए थे।

हालांकि पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी की है और जिस गाड़ी में पीड़‍िता को अगवा किया गया था वह गाड़ी भी बरामद हो गई है। वहीं, स्‍कूल प्रशासन पर इस घटना के बाद लड़की का नाम रजिस्‍टर से काट देने का आरोप भी सामने आया है। खबरों के अनुसार गैंगरेप की जानकारी होने पर कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलहरी के प्रधानाचार्य ने पीड़िता का नाम विद्यालय से ही काट दिया है।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रबंधक ने छात्रा को विद्यालय आने से रोक दिया। साथ ही ये भी कहा कि इससे स्कूल के अन्य छात्राओं पर बुरा असर पड़ेगा और स्कूल की इमेज पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

हालांकि मामले के तूल पकड़ने और सवालों के घेरे में आने के बाद प्रबंधक रामचंदर ने मीडिया से यह कहते हुए अपना बचाव किया कि उन्‍होंने लड़की से बस कुछ दिनों के लिए घर पर रहने को कहा है, जब तक कि सबकुछ शांत नहीं हो जाता।

पीड़ित छात्रा के एक परिजन ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, 'जब लड़की स्कूल पहुंची तो स्कूल से उसे वापस घर जाने को कह दिया गया। साथ ही उससे आने वाले कुछ दिनों तक स्कूल ना आने की बात भी कही गई। जिसके बाद लड़की घर आकर खूब रोई।'

इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा ने बताया, 'मुझे इस घटना की जानकारी नहीं है। ये बेहद आपत्तिजनक बात है। इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।'

छात्रा के परिजन ने न्यूज़क्लिक से कहा, ‘19 सितंबर की सुबह लड़की जब स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में दो लड़के बोलेरो से पहुंचे और लड़की को अगवा कर लिया। जिसके बाद उन लोगों ने किसी सुनसान जगह पर बोलेरो खड़ी की और लड़की को बंदूक दिखाकर नशीला लड्डू खिलाया। फिर दोनों ने उसके साथ गलत काम किया।'

इस संबंध में एसपी त्रिवेणी सिंह ने मीडिया को बताया कि 22 सितंबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। 23 सितंबर को सरायमीर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। दोनों आरोपी सरायमीर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो बरामद कर ली गई।

सिंह ने पीड़‍ित छात्रा के स्‍कूल से नाम काटने की खबर का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया है।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने न्यूज़क्लिक को बताया कि जिस माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक ने पीड़िता को ये फैसला सुनाया है उसकी मान्यता पर ही कई सवाल हैं। कुछ लोगों का कहना है कि विद्यालय की मान्यता जूनियर तक है और यहां बच्चों को बिना किसी सुविधा के ऐसे ही पढ़ाया जाता है। तो वहीं कुछ लोग बताते हैं कि स्कूल की प्राइमरी की भी मान्यता नहीं है लेकिन उसके उलट यहां पर मड़ई में इंटर तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। हाईस्कूल व इंटर के छात्रों का प्रवेश लिया गया है। शिक्षा विभाग के लोग जब जांच में पहुंचते हैं। कोचिंग संचालित करने की बात बताई जाती है। कोचिंग संचालित करने के नाम पर वह बचता रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest