Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आम चुनाव 2019 - हिंसा, ईवीएम में गड़बड़ी के बीच पहला चरण हुआ सम्पन्न

इस दौरान अचरज़ करने वाली बात यह रही कि ओडिसा के 15 मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं पड़े।
voting
image courtesy- ndtv

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा) और बिहार की चार सीटों (औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई) असम की पांच, महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार और पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है।  

शाम पांच बजे तक तेलंगाना में तकरीबन 60.57 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 51. 2 फीसदी ,अंडमान में 70 . 6 फीसदी, महाराष्ट्र के सात सीटों पर 46. 13 फीसदी , मणिपुर के दो लोकसभा सीटों पर 78.20 फीसदी , लक्षद्वीव में 53. 13 फीसदी,  छत्तीसगढ़ में 58. 62 फीसदी , बंगाल के दो सीटों पर तक़रीबन 81 फीसदी  से ऊपर , नगालैंड में 73, मिजोरम में 75 फीसदी , आंध्र प्रदेश के एक सीट पर 74. 21 फीसदी मतदान पड़े।  सिक्किम विधानसभा के लिए 32 सीटों पर 69 फीसदी मतदान पड़े।  अचरच करने वाली बात यह रही कि ओडिसा के 15 मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं पड़े।इस दैरान तकरीबन 1. 7 मतदान केंद्रों पर वोट पड़े.  

इस दौरान कई जगहों से हिंसा की ख़बरें भी आईं। आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोक सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। राज्य में 175 विधानसभा सीटें हैं. जबकि लोक सभा की 25. एक जगह जनसेना उम्मीदवार द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंश मशीन) तोड़ने और एक अन्य स्थान से टीडीपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है.ख़बरों के मुताबिक अनंतपुर जिले की गुंटकल विधानससभा सीट से जनसेना के प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता गुट्‌टी मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे। लेकिन उन्हें ईवीएम में लोक सभा और विधानसभा उम्मीवारों के नाम ठीक तरह से नज़र नहीं आए. इससे मतदान केंद्र पर तैनात निर्वाचन अधिकारी से उनकी बहस हो गई और उन्होंने गुस्से में ईवीएम उठाकर ज़मीन पर पटक दी। बताया जाता है कि इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस बल से गुप्ता को तुरंत ग़िरफ़्तार कर लिया.

इसी तरह अनंतपुर जिले में ही तड़ीपत्री विधानसभा क्षेत्र के वीरापुरम में एक टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मतदान केंद्र 197 के पास चिंता भास्कर रेड्‌डी नाम के टीडीपी कार्यकर्ता को मारा गया है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों की तलाश भी जारी है. नरसारावपेट विधानसभा से वाईएसआर कांग्रेस के प्रत्याशी गोपीरेड्‌डी श्रीनिवास रेड्‌डी की कार पर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाज़ी कर दी. इससे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।कड़प्पा, प्रकाशम आदि से भी हिंसा और ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की ख़बरें आ रही हैं. तमाम जगहों से ईवीएम के ठीक से काम न करने की भी ख़बरें हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मीडिया को बताया कि क़रीब 30 फ़ीसदी ईवीएम ख़राब निकली हैं। इन मशीनों वाले मतदान केंद्रों पर फिर वोटिंग कराई जानी चाहिए।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मतदान केंद्र के समीप आईईडी विस्फोट हुआ। यह जानकारी पुलिस से मिली।बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

उत्तर प्रदेश के कैराना में कुछ लोगों पर बिना आईडी के मतदान केंद्र में घुसने का आरोप है। जिसके बाद बीएसएफ सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पूरा मामला कांधला के रसूलपुर गुजरान गांव का है। इस खबर पर जिलाधिकारी ने कहा है, "बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा कारणों से हवा में गोली चलाई थी। कुछ लोग बिना पहचान पत्र के वोट डालने की कोशिश कर रहे थे। बाद में वोटिंग दोबारा शुरू हो गई ।

2015 में गोमांस रखने के शक में पीट-पीटकर मार दिए गए अखलाक के परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब है. ग्रेटर नोएडा बिसहाड़ा गांव में अखलाक के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. ब्लॉक स्तर के अधिकारियों का कहना है बीते कई महीने से अखलाक के घर में कोई सदस्य नहीं रह रहा

वहीं दूसरी तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को प्रथम चरण के मतदान में वर्दीधारी कर्मचारियों द्वारा लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर करने, ईवीएम में कांग्रेस के बटन के काम ना करने सहित अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें मतदाता भाजपा विरोधी नारे लगाते दिख रहे हैं क्योंकि बीएसएफ ने भाजपा को वोट नहीं देने पर उनसे बदसलूकी की थी।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest