Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्र : जगन मोहन रेड्डी वाईएसआरसीपी के विधायक दल के नेता चुने गए

वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 151 सीटें मिली हैं।
Jagan Reddy
फोटो साभार: Outlook India

आंध्रप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी को शनिवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया। जगन अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

जगनमोहन रेड्डी समेत सभी 151 विधायकों ने राजधानी अमरावती में स्थित रेड्डी के आवास पर हुई बैठक में भाग लिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वाईएसआर कांग्रेस के दफ्तर में हुई नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक करीब 45 मिनट चली। उसी में यह फैसला लिया गया। वरिष्ठ नेता बोत्स सत्यनारायण ने वाईएसआरसीपी विधायक दल के नेता के तौर पर रेड्डी के नाम का प्रस्ताव रखा और इसके बाद धर्मणा प्रसाद राव और अन्य शीर्ष नेताओं ने इस पर सहमति जताई। बैठक जगन के दिवंगत पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ शुरू हुई। इसके बाद जगन को नवनिर्वाचित विधायकों ने शुभकामनाएं दीं।

विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायकों को धन्यवाद देते हुए रेड्डी ने कहा, ‘‘2019 में लोगों ने हम पर विश्वास करके वोट दिया है, लेकिन 2024 में उन्हें हमारे काम के आधार पर और भी प्रचंड बहुमत देना चाहिए।’’

पार्टी के एक विधायक ने पीटीआई से कहा कि रेड्डी ने सभी नव-निर्वाचित विधायकों से अनुरोध किया कि वह एक साल के भीतर बेहतर मुख्यमंत्री का दर्जा हासिल करने में उनकी मदद करें।
सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ई. वी. एल. नरसिम्हन को शनिवार देर शाम तक इस फैसले की सूचना दी जाएगी और सरकार बनाने के लिए पार्टी अपना दावा पेश करेगी।

पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि शपथग्रहण समारोह 30 मई को इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में होगा।

वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में 151 सीटें मिली हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ) 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest