Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अविनाश पाटिल के साथ धर्म, अंधविश्वास और सनातन संस्था पर बातचीत

महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिती(मानस) के स्टेट एक्सिक्यूटिव प्रेसिडेंट अविनाश पाटिल ने न्यूज़क्लिक के साथ चर्चा के दौरान कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण इस वक़्त अधिक मायने रखता है क्योंकि दक्षिणपंथी ताक़तें धर्म के नाम पर लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

महाराष्ट्र अंधविश्वास निर्मूलन समिती(मानस) के स्टेट एक्सिक्यूटिव प्रेसिडेंट अविनाश पाटिल ने न्यूज़क्लिक के साथ चर्चा के दौरान कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण इस वक़्त अधिक मायने रखता है क्योंकि दक्षिणपंथी ताक़तें धर्म के नाम पर लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं, और इस प्रयास में अंधविश्वास भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने इस के साथ-साथ नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, कलबुर्गी तथा गौरी लंकेश की हत्याओं के पीछे के उद्देश्य और इसमें सनातन संस्था की भूमिका के बारे में भी बात की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest