Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बेतुके बयान:मुद्दों से भटकाने की रणनीति तो नहीं ?

जब हम इस तरह के बयानों पर बहस करते हैं तो कहीं न कहीं उनकी रणनीति में फंस जाते हैं,क्योंकि वो भी यही चाहते हैं कि लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाया जा सके |
बिप्लव देव
Image Courtesy: indianexpress.com

आज कल भारतीय राजनीती में बेतुकी बयानबाज़ी का नया दौर शुरू हुआ है,जिसमें सत्ताधारी दल भाजपा के नेता सबसे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं | इनके कई मुख्यमंत्रीयों और केन्द्रीय मंत्रीयों के बीच में बेतुकी,आधारहीन और तथ्यविहीन वयानाबाज़ी की प्रतिस्पर्धा को जीतने की होड़ लगी है | एक से बढ़कर एक बेतुके बयान दिए जा रहे हैं | ऐसे में सबसे आसन होगा  कि इनको पागलपन या बेफखुफाना बयान समझा जाए और इसे हंसी में उड़ा दिया जाए | परन्तु ये सब इतना सीधा नहीं है,जब हम इन नेताओ के बयानों को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए इन्हें दिया जा रहा है  | इनके बेतुके बयानों की सूचि देखें तो बहुत बड़ी है I

परन्तु हाल ही में त्रिपुरा के नये नवले मुख्यमंत्री और मोदी जी के  हीरे  श्रीमान बिप्लव देव जी  फिलहाल इस प्रतिस्पर्धा को जीतते हुए दिख रहे हैं | उनके कुछ दिनों के बयान काफी हास्यापद हैं और उनकी मानसिकता को दर्शाते हैं | जैसे उन्होंने कुछ दिन पहले कहा कि महाभारत के समय इंटरनेट जैसी तकनीक थी , फिर उन्होंने एक बयान में  डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर भी सवाल उठाया | इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेकेनिकल इंजीनियरों को सिविल सेवा में नहीं जाना चाहिए,बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए | उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर काटने के बदले पान की दुकान खोलनी चाहिए | उन्होंने युवाओं को डेयरी में करियर बनाने और गाय पालने के लिए भी कहा है | 

इस पूरी प्रतिस्पर्धा में भाजपा के ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के नेता कैसे पीछे रहते |  गुजरात के  मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने नया बयान दिया है | उन्होंने  पौराणिक कथाओ के पात्र नारद की तुलना सर्च इंजन गूगल से की और कहा कि संत नारद को पूरी दुनिया के बारे में जानकारी होती थी , ठीक वैसे ही जैसे आज गूगल सर्च इंजन लोगों को प्रदान करता है। सिर्फ इतना ही नहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा के स्पीकर ने एक और बिना सिर-पैर की बात की और कहा की आंबेडकर ब्राहमण थे | जबकी पूरी दुनिया जानती है कि वो सदा ही जाति और वर्ण के खिलाफ लड़ते रहे | लेकिन जब पूरे देश में एक प्रतिस्पर्धा चल रही हो तो फिर इस तरह के बयानों का आना कोई अचंभा नहीं है |

इस तरह के बयानों की फेरहिस्त बहुत ही लंम्बी है,कई सामाजिक कार्यकर्ताओ के अनुसार ये इनकी रणनीति है | उनका मानना है कि जब हम इस तरह के बयानों पर बहस करते हैं तो कही न कही हम उनकी रणनीति में फंस जाते हैं | क्योंकि वो भी तो यही चाहते हैं कि लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाया जा सके |

त्रिपुरा के चुनाव में भाजपा ने पूरे अभियान में राज्य में विकास और तकनीक के विकास की बात की थी I परन्तु आज उनके मुख्यमंत्री तकनीक को लेकर जो बयानबाज़ी कर रहे हैं वो उन बातों से पूरी तरह से भिन्न है | जहाँ चुनाव में वो त्रिपुरा के सभी परिवारों को नौकरी देने की बात कर रहे थे , वहीं आज वो कह रहे हैं कि पढ़े लिखे नौजवान नौकरी के लिए सरकार के पीछे न दौड़ें बल्कि पान बेचें या फिर गाय पालें | जहाँ राज्य का पूरा चुनाव बेरोज़गारी के मुद्दे पर जीता गया वहाँ अब वो अपने इस वादे को पूरा करने के बजाए युवाओं को पान बेचने की सलहा दे रहे हैं | ये प्रधनमंत्री के चाय और पकोड़े के बयान से भिन्न नहीं है I

 हम अगर आज मुख्यधारा की मिडिया की बहसों को देखते हैं तो ये लगता है कि मुद्दों से  भटकाने की अपनी रणनीति में वह सफल होते दिख रहे हैं | जो देश के मुख्य मुद्दे हैं जैसे बेरोज़गारी ,महिला सुरक्षा ,बढती महंगाई, पेट्रोल-डीज़ल के दाम, इनसे ध्यान हटाकर बड़े ही शातिर ढंग से देश का को गुमराह किया जा रहा है | सारी बहस की दिशा ही मोड़ दी जा रही है  और इस तरह बिना मतलब बेतुके बयानों की बहस में हमे उलझाया जा रहा है  |   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest