Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिहार: मुज़फ्फरपुर बालिका सुधारगृह या बालिका शोषणगृह

बच्चियों के लगातार यौन शोषण के कारण वे कई सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिज़ीज़ से पीड़ित हैंI
bihar rape case

बिहार के मुज़फ्फरपुर में अभी कुछ दिनों पहले सामने आई बालिका सुधारगृह में चल रहे यौनशोषण के मामले से सारा देश सक्ते में आ गयाI एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ किस तरह से सालों से करीब 29 बालिकाओं के साथ मुज़फ्फरपुर के बालिका सुधारगृह सेवा ‘संकल्प समिति’ में  बलात्कार जैसी भयावह घटना होतीं थीI इस मामले में रोज़ नये तथ्य सामने आ रहे हैं जो इसके सुधारगृह से शोषणगृह बनने के बारे में बता रहे हैंI

क़रीब 8 बच्चियों की पहचान हो गयी है और उनके परिवारजनों को उनसे मिलने मिलने की अनुमति दी गयी है। एक बच्ची के परिजनों ने बताया कि सात वर्ष की उनकी बच्ची उनके साथ गया में पितृपक्ष मेले में गयी थी जहाँ वो खो गयीI फिर वो जैसे-तैसे हाजीपुर पहुँच गयी, जहाँ से पुलिस ने उसे मुज़फ्फरपुर बालिका गृह भेज दियाI लड़की के परिजनों की मानें तो लड़की बार माँ-पिता के पास भेजने का आग्रह करती रही, उसने अपने घर का पता भी बताया,  लेकिन उन दरिंदी ने उसकी एक न सुनी।
42 में अभी तक 8 ऐसी लड़कियाँ हैं जिन्होंने अपने परिजन के बारे में बताया और उनके परिजन उनसे मिलने पहुंचे हैंI एक के परिजन ने कहा है कि उसे जब जानकारी मिली कि उसकी बच्ची मुज़फ्फरपुर बालिका गृह में है तो वो वहाँ गया था लेकिन गृह के लोगों ने उन्हें मिलने नहीं दिया और कहा कि एक लाख रुपये दो, तब बच्ची मिलेगी। अभी फिलहाल  बच्चियों को उनके परिजनों को सौंपने को लेकर बालिका गृह के निदेशक ने मुज़फ्फरपुर के एसएसपी से सलाह माँगी है।
इस बीच मुज़फ्फरपुर बालिका गृह से लपाता 4 लड़कियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि उन्हें नौकरशाहों के घरों में काम करने के लिए भेजा गया थाI इस सूचना के बाद पुलिस छानबीन कर रही हैI

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चियों ने कहा है कि पुरुष ही नहीं बल्कि सुधारगृह की महिलाकर्मी भी उनके साथ यौन शोषण करती थींI साथ ही इनके साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार करती थींI 16 वर्षीय एक किशोरी ने बताया कि किस तरह से नींद की गोली देकर उनके साथ रात में दुर्व्यवहार किया जाता थाI जब वह सुबह होश में आती थीं तो बहुत ही दर्द होता था, तब ये महिला कर्मचारी उन्हें बताती थी की किस तरह रात में उनके साथ यौनाचार हुआ हैI

इन बच्चियों का इलाज कर रहे मनोचिकित्सक ने बताया कि इन बच्चियों के दिलो में इन हादसों की स्मृतियाँ काफी गहरायी से पैठ गयी हैं कि इनमें सामान्य रूप  से  बेड-वेटिंग (बिस्तर पर पेशाब कर देना) की बीमारी सामने आ रही हैI इन बच्चियों के लगातार यौन शोषण के कारण इन्हें कई सेक्सुअल ट्रांसमिटेड बीमारियाँ हो गयी हैंI

बिहार महिला आयोग की अध्यक्षा दिल्मनी देवी ने भी कहा कि जब उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों से बात की तो पता चला कि रात को बच्चियों के रोने और चिल्लाने की भी आवाज़ आती थीI  दिल्मनी देवी ने कहा कि बच्चियों ने बताया की बृजेश ठाकुर, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है, इस संस्था का मुखिया थाI वो न सिर्फ बच्चियों से रेप करता था बल्कि अन्य लोगों को भी उनके साथ बलात्कार करने के लिए बुलाता थाI

एक  बालिका ने बताया है कि लोहे के चिमटे से उनको पीटा जाता थाI बल्कि बृजेश ने एक बार उसके पुरे शरीर को नंगा कर के सिगरेट से दाग दिया वो चिल्लाती रही लेकिन उस राक्षस को दया नहीं आईI

इस मामले ने वहाँ की राजनीति भी गर्म कर दी हैI विपक्ष सीधे नितीश कुमार पर हमला बोला रहा है और उनसे ऐसी घटनाओ पर सफाई मांग रहा है क्योंकि नितीश राज्य के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ गृहमंत्री भी हैंI लेकिन इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी वो चुप हैंI

उन्हीं की सरकार में मंत्री मंजू शर्मा के पति पर भी बच्चियों से बलात्कार करने के आरोप लग रहे हैं और  बृजेश के साथ भी उनके रिश्ते को लेकर भी गंभीर प्रश्न विपक्ष उठा रहा हैI

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest