Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्राज़ील चुनाव 2018: मुक़ाबला तानाशाही और लोकतंत्र के बीच

यह चुनाव सिर्फ राष्ट्रपति पद के लिए नहीं बल्कि ब्राज़ील के भविष्य के लिए हैं और वहाँ की लोकतंत्र पसंद जनता अपनी पूरी ताकत के साथ तानाशाही दक्षिणपंथी ताकतों का मुकाबला कर रही हैI दुनिया के सभी लोकतंत्र पसंद लोगों और देशों के लिए यह ज़रूरी है कि ब्राज़ील में एक लोकतान्त्रिक शासन की स्थापना होI
Haddad
शनिवार को साओ पाओलो में प्रचार अभियान ख़त्म होने के दौरान फ़र्नांडो हद्दाद (वर्कर्स पार्टी के उम्मीदवार) अपने समर्थकों के बीचI

रविवार 28 अक्टूबर को ब्राज़ील में राष्ट्रपति चयन के दूसरे दौर के मतदान हैंI पहला दौर 7 अक्टूबर को हुआ थाI यह चुनाव ब्राज़ील के लिए बेहद ज़रूरी इसलिए है क्योंकि इसके नतीजों से निर्धारित होगा की देश किस दिशा में आगे बढ़ेगा, यह दिशा न सिर्फ राजनीति को प्रभावित करेगी बल्कि वहाँ के समाज को भी प्रभावित करेंगे!

इन चुनावों में दो मुख्य उम्मीदवार हैं एक वाम विचारधारा वाली वर्कर्स पार्टी के फ़र्नांडो हद्दाद और दूसरे दक्षिणपंथी जेर बोल्सोनारोI बोल्सोनारो को पहले चरण के मतदान में 46% वोट मिले थेI ये खुले तौर पर ब्राज़ील के बर्बर सैन्य तानाशाही (1964-85) का समर्थन करते हैंI दूसरी तरफ हद्दाद को पहले चरण के मतदान में 29% वोट मिले थे, ये पूर्व राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैंI

हालांकि, पहले चरण के मतदान वर्कर्स पार्टी और हद्दाद के लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन हालिया पोल के अनुसार हद्दाद ने बढ़त हासिल कर ली हैI मौजूदा पोल की मानें तो पहले चरण के मतदान के मुकाबले में अब बोल्सोनारो के वोट 3% गिरे हैं और हद्दाद के लगभग इतने ही बढ़े हैंI फिर भी इनके बीच काफी वोटों का फासला हैI

यह चुनाव सिर्फ राष्ट्रपति पद के लिए नहीं बल्कि ब्राज़ील के भविष्य के लिए हैं और वहाँ की लोकतंत्र पसंद जनता अपनी पूरी ताकत के साथ तानाशाही दक्षिणपंथी ताकतों का मुकाबला कर रही हैI दुनिया के सभी लोकतंत्र पसंद लोगों और देशों के लिए यह ज़रूरी है कि ब्राज़ील में एक लोकतान्त्रिक शासन की स्थापना होI

तानाशाही ताकतों के खिलाफ अपना प्रतिरोध दिखाने के लिए ब्राज़ील के कुछ नागरिकों ने इटली के एक प्रसिद्ध फासीवाद विरोधी गीत 'Bella Ciao' का ब्राज़ीलियाई संस्करण तैयार किया हैI पीपल्स डिस्पैच के साथ मिलकर न्यूज़क्लिक ने इस गीत का हिंदी अनुवाद किया हैI

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest