Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बूलेट ट्रेन योजना से प्रभावित किसान : "ज़बरदस्ती ज़मीन लिए जाने की कार्यवाही पर रोक लगे "

मुंबई के आज़ाद मैदान में जमा ये लोग नवम्बर 2017 में राज्यपाल के द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं , जो कि ग्राम सभा की ताक़त को कम कर रहा है I
tribal protest
courtesy : Indian Express

17 मई को मुंबई के आज़ाद मैदान में महाराष्ट्र के हज़ारों आदिवासियों ने भूमी अधिकार आन्दोलन के झंडे तले बुलेट ट्रेन की योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया I महाराष्ट्र के पालघर से दहानु तक के इलाके से आये इन आदिवासियों की बुलेट ट्रेन योजना से ज़मीन जाने की संभावना है I आदिवासियों का आरोप है कि ग्रामसभा से बिना पूछे उनकी ज़मीन लिए जाने की कवायत शुरू हो गयी है और ग्राम सभा को भी कमज़ोर किया जा रहा है I

मुंबई के आज़ाद मैदान में जमा ये लोग नवम्बर 2017 में राज्यपाल के द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं I इस नोटिफिकेशन में लिखा गया था कि राज्य सरकार अगर चाहे तो महत्त्वपूर्ण योजनाओं के लिए ग्रामसभा की अनुमति के बिना ही वह लोगों से उनकी ज़मीन ले सकती है I सरकार को इसके लिए सिर्फ उन लोगों से समझौता करना होगा जिनकी ज़मीने उन्हें चाहिए I ये नोटिफिकेशन Panchayat Act 1996 के खिलाफ खड़ा हुआ दिखाई पड़ता है जिसमें लिखा है कि आदिवासियों के ज़मीन लिए जाने से पहले ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य है I हमें याद रखना होगा कि इन आदिवासियों के लिए उनकी ज़मीन ही कमाई का सबसे महत्वपूर्ण ज़रिया है I

बुलेट ट्रेन की इस पूरी योजना के अंतर्गत ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक चलेगी I इस योजना के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और दादर और नागर हेवली में 1400 हेकटेयर ज़मीन की ज़रुरत पड़ेगी I बुलेट ट्रेन का कोरिडोर कुल 508.17 km का है जिसमें से महाराष्ट्र में 155.642 km होगा और गुजरात में 350.530 km I इस पूरी योजना का कुल खर्च 1.08 लाख करोड़ है जिसके लिए केंद्र सरकार ने Japan International Cooperation Agency (JICA) से 88000 करोड़ का कर्ज़ लिया है I

भूमि अधिकार आन्दोलन के कुछ प्रतिनिधि राज्यपाल से मिले और उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह इस नोटिफिकेशन को ख़ारिज कर दें I उनका कहना है कि आदिवासी इलाकों में जो किया जा रहा है वह संविधान की अनुसूची 5 के असली अर्थ के खिलाफ है I

दरअसल कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघर से दहानु के बीच के गाँवों में NHRC के लोग सर्वे के लिए आये थे I गाँवों में ये लोग ज़मीनों के नाप लेते हुए दिखाई पड़े थे, जिसके बाद कुछ जगह पर आदिवासियों ने इन लोगों का विरोध किया था I इसके बाद से ही ये विरोध प्रदर्शन बड़ा रूप लेता दिखाई पड़ रहा है I इससे पहले गुजरात के किसानों ने भी इसी तरह उनकी ज़मीन ज़बरदस्ती लिए जाने की कोशिश के खिलाफ विरोध किया था I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest