Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बंगाल चुनाव: 16 वामपंथी और विपक्षी पार्टी के नेता कोलकाता में मिले, कहा-ज्वाइंट मूवमेंट सफल होगा

वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने 26 नवंबर को आम हड़ताल के समर्थन में अगले तीन दिनों तक कोलकाता और पड़ोसी ज़िलों में कई रैलियों के आयोजन की घोषणा की।
बंगाल चुनाव

कोलकाता: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में 16 वामपंथी दलों और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने 22 नवंबर को कोलकाता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के प्रदेश मुख्यालय में 26 नवंबर को 10 सेंटर ट्रेड यूनियनों द्वारा आह्वान किए गए राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के मद्देनजर संयुक्त कार्यक्रमों की योजना के तहत बैठक की।

इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमन बसु ने कहा कि ज्वाइंट मूवमेंट ही आगे का रास्ता है। अगले कुछ दिनों के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के समर्थन में अगले तीन दिनों तक कोलकाता और पड़ोसी ज़िलों में कई रैलियां आयोजित होगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि कृषि श्रमिक 27 नवंबर को सड़कों पर उतरेंगे और इसी दिन 'ग्रामीण बंद' का आयोजन करेंगे। 26 नवंबर को वाम मोर्चा कार्यकर्ता किसानों और ट्रेड यूनियन श्रमिकों के साथ ट्रेड यूनियनों के नेतृत्व में रैलियों में भाग लेंगे।

बसु की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सीपीआई (एम), सीपीआई, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन, बोल्शेविक पार्टी, मार्क्सवादी फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सीपीआई, वर्कर्स पार्टी, कम्युनिस्ट रिवोल्यूशनरी लीग ऑफ़ इंडिया और अन्य पार्टियों जैसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल, राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी ऑफ डेमोक्रेटिक सोशियलिज्म ने भाग लिया।।

बसु ने अपने कार्यकाल के दौरान अच्छे काम के लिए वाम संचालित सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद को भी बधाई दी और कहा कि कई अन्य संगठनों के विपरीत फंड में कोई कुप्रबंधन नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जब भी घोषणा की जाती है वामपंथी दलों को कोलकाता नगर निगम चुनावों के लिए भी तैयार किया गया था।

16 पार्टी के इस गठबंधन ने 6 दिसंबर (जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था) को कार्यक्रम करने के साथ-साथ 10 दिसंबर को राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम करने का भी फैसला किया। यह पहली बार है जब ये कार्यक्रम (6 दिसंबर के अलावा) राज्य के वाम दलों द्वारा मनाया जाएगा।

बसु ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही कांग्रेस के नेता (अधीर चौधरी) के नाम का वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए कुछ टेलीविज़न की चर्चाओं इस्तेमाल किया जा रहा हो, लेकिन (गठबंधन की) पिछली दो बैठकों में इस तरह की चर्चाएं नहीं हुईं।

वाम मोर्चा के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 1967 और 1969 में भी पार्टी ने कांग्रेस से निकल कर बनी पार्टी के साथ गठबंधन किया था लेकिन उस समय किसी नाम का अनुमान नहीं था।

‘टीएमसी का एक गुट अमित शाह के बेटे से मेल जोल बढ़ा रहा’

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की "कुटिल चाल" को बताते हुए बसु ने आरोप लगाया कि, "बीजेपी और टीएमसी के बीच गुप्त तालमेल का खेल चल रहा है। हाल ही में लाला (कोयला माफिया) और गाय तस्करी की जांच के बाद, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष (अमित शाह) के बेटे जय शाह के साथ टीएमसी के बड़े-बड़े शख्सियत के मेलजोल की खबरें आई हैं। इसका मतलब केवल यह है कि इन दोनों दलों के बीच गुप्त तालमेल अभी भी कायम है। यही कारण है कि (पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम) ज्योति बसु कहते थे कि टीएमसी की बड़ी मूर्खता यही रही है कि वह बीजेपी को बंगाल में लाई है।”

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bengal Elections: 16 Left and Opposition Party Leaders Meet in Kolkata, Say Joint Movements is Way Forward

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest