Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर छाए युद्ध के बादल

न्यूज़क्लिक भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु ख़तरे के इस घातक खेल में संयम का आह्वान करने वाले सभी अन्य लोगों के साथ शामिल है।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: Indian Express

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) कैंप पर नियंत्रण रेखा (LoC) पार करते हुए भारतीय वायु सेना ने  हमला कर दिया। विदेश मंत्रालय (MEA) की मीडिया ब्रीफिंग के अनुसार, “विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि जैश ए मुहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में एक और आत्मघाती आतंकी हमले की कोशिश कर रहा था, और वहां फिदायीन जिहादियों को इस काम के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था। आसन्न खतरे को भांपते हुए, एक पूर्वनिर्धारित हमला पूरी तरह से आवश्यक हो गया था।ब्रीफिंग ने दावा किया कि मसूद अज़हर के बहनोई उस्ताद घौरी द्वारा संचालित जेएम शिविर पर उनका हमला सफल रहा है। यह भी कहा गया कि इसे एक "गैर-सैन्य कार्रवाई" कहा जा सकता है, और यह पुलवामा आत्मघाती विस्फोट का प्रतिशोध नहीं था, जिसने 14 फरवरी को 40 से अधिक सीआरपीएफ जवानों की हत्या कर दी थी। वैसे दोनों पक्षों के ट्विटर योद्धा, निश्चित रूप से पहचानते हैं, कि यह हवाई हमले क्या था।

भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज 2000 जेट विमानों का इस्तेमाल किया, और जेएम कैंप पर सुबह-सुबह एक हज़ार किलोग्राम वाले लेजर निर्देशित बम गिराए, इस हमले से भारी जान के नुकसान होने का दावा किया गया है।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके एयरफोर्स विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार कर चुके भारतीय वायु सेना के विमानों का "पीछा किया" था, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि हवाई हमले से कोई नुकसान हुआ है। महानिदेशक, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस, (डीजी आईएसपीआर) मेजर-जनरल आसिफ गफूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, "भारतीय हवाई जहाजों द्वारा जल्दबाजी में भागने से उनका पेलोड खुले में गिर गया", कोई नुकसान नहीं हुआ।

बालाकोट में हुए हमले पर उनके ट्वीट ने एक भ्रम पैदा कर दिया। अगर यह खैबर पख्तूनख्वा के मनसेरा जिले में मुजफ्फराबाद के पास है, तो इसका मतलब है कि भारतीय विमानों ने पीओके और खैबर पख्तूनख्वा में उड़ान भरी। इसके जरिये पाकिस्तान में घुसपैठ राजधानी इस्लामाबाद से केवल 140 किलोमीटर की दूरी पर हुई। यदि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार करके कुछ ही किलोमीटर की उड़ान भरी हैं, तो इस पर - कुछ पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल का तर्क है – कि यह पुंछ के पास वाला बाला कोट है और यह पीओके में होना चाहिए। यह बाला कोट एलओसी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। मुजफ्फराबाद सेक्टर का उल्लेख करने वाले पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर के ट्वीट से ऐसा लगता है कि यह वास्तव में खैबर पख्तूनख्वा का बालाकोट है। बीबीसी कि ख़बर से पुष्टि होती है, और जिन्होंने बताया है कि यह हमला पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास बाला कोट में न होकर, खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में हुआ था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक विशेष बैठक के बाद भारत के बालाकोट के पास एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाने के दावे के साथ-साथ भारी हताहतों के दावेको खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को हमले के स्थान पर ले जाया जाएगा ताकि उस जगह का सही आंकलन किया जा सके। उन्होंने, हालांकि, जैश-ए-मुहम्मद आतंकी शिविरों या अजहर मसूद के खिलाफ कार्रवाई के बारे में कोई नई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान पर भारतीय सेना के हमलों के इस मुद्दे को उठाएगा। इससे पहले, सुरक्षा परिषद में एक फ्रांसीसी प्रस्ताव को अपनाया गया था जिसमें पुलवामा हमले की निंदा की गयी थी।

इस हमले से, इस बार पाकिस्तान के इलाको में, न कि पीओके, दांव बढ़ गया हैं, जिसमें इसे शांत करने का कोई आसान रास्ता नज़र नहीं आता है। भारत में, चुनाव के नज़दीक आने के साथ-साथ, भारत-पाकिस्तान संबंध, साथ ही कश्मीर चुनावी मुद्दा बनने की स्थिति में आ गया है। विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री पर पहले से ही आरोप लगाए हैं कि वे कश्मीर की अशांत स्थिति से चुनावी लाभ उठाना चाहते हैं। दो परमाणु शक्तियों के नियंत्रण से बाहर जाने का ऐसी रणनीति का जोखिम स्पष्ट नज़र आता है।

न्यूज़क्लिक भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु खतरे के इस घातक खेल में संयम का आह्वान करने वाले सभी अन्य लोगों के साथ शामिल है। युद्ध की लालसा और घृणा पर संयम कायम रहना चाहिए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest