Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भोपाल : स्कूल बस में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

मंदसौर, सतना...और अब भोपाल बच्चियों पर यौन हमले रुक नहीं रहे हैं। ये तब है जब मंदसौर और सतना के मामले में फास्ट ट्रैक अदालतों ने आरोपियों को फांसी की सज़ा भी सुना दी है।
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy: Hindustan Times

देश खासकर मध्य प्रदेश में बच्चियों पर यौन हमले थम नहीं रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल की बस में साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बस कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, अयोध्या नगर की पॉश कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की साढ़े तीन साल की बच्ची सागर इंटर नेशनल स्कूल में पढ़ती है। मासूम के साथ गुरुवार को बस में ही कंडक्टर ने दुष्कर्म किया। यह बात तब सामने आई जब मां ने बच्ची के अंडर गार्मेट में खून के निशान देखे और बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की बात कही। 

परिजनों का कहना है कि बच्ची दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल से घर पहुंची। मां जब उसे खाना खिला रही थी तभी उन्हें बच्ची के अंडर गार्मेट में खून के निशान दिखे। बच्ची से पूछा तो उसने बस में कंडक्टर द्वारा अश्लील हरकत किए जाने की बात कही। उसके बाद परिजन बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए और फिर अयोध्या नगर थाने पहुंचे। 

पुलिस के अनुसार, बच्ची की जांच कराने के बाद गुरुवार देर रात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

अयोध्या नगर थाने के प्रभारी बलजीत सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "परिजनों की शिकायत पर स्कूल बस कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। आरोपी खुद को नाबालिग बता रहा है इसलिए उसकी मार्कशीट मंगाई गई है।"

मध्य प्रदेश बलात्कार के मामले में देश में सबसे आगे है। राष्ट्रीय अपराध रिपार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक मध्य प्रदेश में बलात्कार की दर सबसे ज़्यादा है। पिछले दिनों में बच्चियों से बलात्कार की कई घटनाएं सामने आईं हैं। ये तब है जब यहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद को बच्चों के मामा कहते हुए उनकी चिंता की बात करते हैं।

अभी पिछले दिनों जून में मध्यप्रदेश के मंदसौर में सात साल की स्कूली बच्ची से बलात्कार की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था। उसके बाद सतना में चार साल की बच्ची से ऐसी ही बर्बरता की गई। दोनों ही मामलों में फास्ट ट्रैक अदालत ने आरोपियों को फांसी की सज़ा सुना दी है, लेकिन फिर भी अपराधियों के मन में कोई डर नहीं बैठ रहा है और लगातार शर्मसार करने वाली ऐसी वारदातें जारी हैं।

( इनपुट आईएएनएस )

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest