Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: काश...!

कल के हास-परिहास के बाद आज राज्यसभा का मौसम थोड़ा गीला मिला। सोमवार को जहां किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रसन्न मुद्रा में थे और श्रमजीवी, बुद्धिजीवी, आंदोलनजीवी परजीवी जैसी तुकबंदियां कर रहे थे और एक तरह से किसी आंदोलन में देश की एकजुटता को ही ख़ारिज कर रहे थे। आज मंगलवार को वहीं वे काफी भावुक नज़र आए।  
cartoon click

कल के हास-परिहास के बाद आज राज्यसभा का मौसम थोड़ा गीला मिला। कल, सोमवार को जहां किसानों की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी काफी प्रसन्न मुद्रा में थे और श्रमजीवी, बुद्धिजीवी, आंदोलनजीवी परजीवी जैसी तुकबंदियां कर रहे थे और एक तरह से किसी आंदोलन में देश की एकजुटता को ही खारिज कर रहे थे। आज मंगलवार को वहीं वे काफी भावुक नज़र आए।  

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए भावुक हो गए।

गुलाम नबी आजाद का उच्च सदन में कार्यकाल पूर्ण हो रहा है और उन्हें आज विदायी दी गई।

मोदी ने उन्हें एक बेहतरीन मित्र बताते हुए कहा ‘‘सदन के अगले नेता प्रतिपक्ष को आजाद द्वारा स्थापित मानकों को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आजाद ने अपने दल की चिंता जिस तरह की, उसी तरह उन्होंने सदन की और देश की भी चिंता की।’’

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के पद पर रहते हुए आजाद ने कभी दबदबा स्थापित करने का प्रयास नहीं किया।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदन में उन्हें आजाद की कमी खलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही सदन में वापस लौटेंगे।

आजाद के साथ ही भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।

आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास तथा मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest