Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चुनाव 2019; पहले 3 चरणों का विश्लेषण : एनडीए के 134 सीटों से घटकर सीधे 66 सीटों पर पहुंचने की संभावना

पिछले तीन चरणों में 303 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है और सत्ता-विरोधी गठजोड़ नए गठबंधनों के साथ सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए इस दर्ज़ गिरावट का कारण बनने की संभावना है।
सांकेतिक तस्वीर

पिछले पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ उमड़े असंतोष की मजबूत भावना, विपक्षी दलों के बीच नए गठबंधन और कुछ सहयोगियों के टूटने से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी नुकसान होने की संभावना बन गई है। पिछले तीन चरणों में जिन 303 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है, उसमें एनडीए की 2014 में 134 सीटें थी जो अब घटकर 66 के आंकडे पर आने की संभावना बन गयी है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सीटें जो पिछले समय 49 थी से बढ़कर 137 तक जाने की संभावना बन गई है।

ये अनुमान निम्नलिखित पर आधारित हैं: पिछले विधानसभा चुनाव परिणामों में जो वोट मिले (पश्चिम बंगाल को छोड़कर, हां 2014 के आम चुनाव परिणामों का इस्तेमाल किया गया है) उन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों को इसके लिए विश्लेषित किया गया है जिसमें; वर्तमान गठबंधन; और राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी से दूर होते वोट और स्विंग को राज्य में प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रति बढ़ते असंतोष/समर्थन के संतुलन के रूप में पेश किया गया है। सामान्य तौर पर, केंद्र में मोदी सरकार के खिलाफ असंतोष को स्थानीय कारकों के आधार पर विभिन्न डिग्री की स्विंग के रूप में पेश किया गया है। विश्लेषण और प्रक्षेपण न्यूजक्लिक की डेटा एनालिटिक्स टीम द्वारा किया गया है।

MAP1.jpg

MAP2.jpg

नीचे दी गई तालिका में, 2014 में विपक्षी दलों का बिखराव दूसरों की बड़ी सूची से स्पष्ट है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनमें से कई दल पिछले पांच वर्षों में एनडीए के साथ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन से नाता तोड़ लिया है। ऐसे दलों के उदाहरण के लिए आंध्र की तेलुगु देशम पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय या यहाँ तक कि उप-क्षेत्रीय दल मौजूद हैं। पूर्वोत्तर में कई दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे है, हालांकि वे पहले एनडीए का हिस्सा थे।

TABLE1.jpg

TABLE2.jpg

भाजपा को कड़ी टक्कर देने वाले सबसे बड़े नए गठबंधन का सबसे बड़ा परिणाम उत्तर प्रदेश में सामने आ रहा है, जहाँ सत्तारूढ़ भाजपा को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबन्धन के द्वारा पराजित किया जा रहा है। 2014 में, भाजपा ने यहां तीन चरणों में हुए मतदान की 26 में से 25 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार इसके सिर्फ पांच सीटों तक सिमटने की संभावना बन गई है।

एनडीए को एक और बड़ी हार का इंतजार तमिलनाडु से है, जहां अन्नाद्रमुक ने पिछले चुनावों में जीत हासिल की थी और बाद में एनडीए को समर्थन दिया था, लेकिन इस बार डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन (जिसमें कांग्रेस और वाम दलों के अलावा अन्य भी शामिल हैं) को महत्वपूर्ण जीत मिल रही है। इसमें डीएमके गठबंधन को 38 में से 28 सीटें मिलने की संभावना बन गयी है और एक सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है।

दिलचस्प बात यह है कि नक्शे और तालिका में दर्ज़, अन्य’ के रूप में सूचीबद्ध कई पार्टियों के चुनाव के बाद के परिदृश्य में एनडीए से नाता तोड़ने की संभावना है। इसमें यूपी का गठबंधन, जिसे अब तक 21 सीटें मिलने का अनुमान है और आंध्र प्रदेश में टीडीपी को आठ सीटों का अनुमान है शामिल है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को नौ में से सिर्फ एक सीट मिल रही है जिसके लिए अब चुनाव हुए हैं। बाद के चरणों में, शेष 33 सीटों के इस पार्टी की ओर अधिक झुकाव की उम्मीद है और मौजूदा रुख के अनुसार है, यह भी एनडीए के विरोध में खड़ी होगी।

पिछले पाँच वर्षों में विशेष रूप से किसानों के संकट को दूर करने, नौकरियों के मोर्चे पर, अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए, राष्ट्रवाद और सुरक्षा के सिंथेटिक संस्करण का उपयोग करने और भ्रष्टाचार और काले धन पर अंकुश लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी मोदी-नीत भाजपा के प्रयास की बड़ी विफलता के संकेत देते हैं। इसकी अधिक संभावना है कि मतदान के आगामी चरण (अभी भी चार चरणों में जाने बाकी हैं) यही प्रवृत्ति जारी रहेगी। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि  एनडीए के बहुमत पाने की बहुत कम संभावना है और एनडीए लोकसभा में 272 के बहुमत के निशान से बहुत दूर जाकर रुकेगा।

[डेटा विश्लेषण पीयूष शर्मा और मैपिंग ग्लेनिसा परेरा द्वारा ]

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest