चुनाव 2019: सहारनपुर में दलितों ने मोदी जी से पूछा कहाँ है रोज़गार, सुरक्षा और आत्म-सम्मान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर ज़िले के शब्बीरपुर गांव में 2017 में ठाकुरों और दलितों के बीच हिंसा हुई थी। गाँव में दलित नायक डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर कथित तौर पर ठाकुरों द्वारा आपत्ति जताने के बाद हिंसा हुई थी। आगजनी में दलितों के कई घर तबाह हो गए। शब्बीरपुर की घटना के बाद यहाँ दलित आंदोलन शुरू हुआ, जिसका नेतृत्व चंद्रशेखर आज़ाद 'रावण' ने किया था | जिसके बाद भीम आर्मी का उदय हुआ। न्यूज़क्लिक टीम ने 2019 के आम चुनावों के प्रथम चरण से पहले लोगों के मुद्दों का पता लगाने के लिए इस गाँव का दौरा किया। क्या है उनका कहना है यहाँ देखे:
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।