चुनाव 2019:बिहार महागठबंधन में हुआ सीटों का बंटवारा राजद 20और कांग्रेस को 9 सीटें
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) :लंबी सौदेबाजी के बाद, बिहार में महागठबंधन ने आखिरकार सीट बंटवारे की घोषणा की, जिसके तहत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 40 में से 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी को छोटे सहयोगियों, जैसे कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) और विकास इंशान पार्टी (वीआईपी) लड़ेगी । वामपंथी दल, सीपीआई (एमएल) को छोड़कर इस गठबंधन से बाहर रखा गया हैं।
पटना में घोषणा करते हुए, राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, अन्य सहयोगी नेताओं द्वारा बतया गया की, आरएलएसपी ने कहा, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में, पांच सीटों पर उम्मीदवार लगाएंगे, एचएएम के जीतन मांझी और वीआईपी, मुकेश साहनी के नेतृत्व में। , तीन - तीन सीटों पर लड़ेगी और राजद अपने कोटे में से एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीआई -माले ) को दिया है ।
लेकिन भाकपा -माले के नेताओ की तरफ से इस बात पर कोई मुहर नहीं लगाई गई है की वो इसको स्वीकार करेंग या फिर नहीं ,आज जब गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस वार्ता की तब भी भाकपा -माले का कोई भी नेता मैजूद नहीं थे | क्योंकि सूत्रों के मुताबिक वो काम से का म एक और सीट की उम्मीद कर रहे थे | न्यूज़क्लिक से बात करते हुए भाकपा -माले के नेता परवेज़ ने कहा की अभी वो इसको लेकर कुछ नहीं कह सकते है ,उन्होंने कहा जल्द ही उनकी पार्टी की बैठक होगी जिसमे फैसला किया जाएगा की उन्हें ये मंजूर है या नहीं | इससे अधिक वो अभी और कुछ नहीं कह सकते है |
सीपीआई (एम), जो एक सीट पर लड़ने की योजना बना रही है और सीपीआई, जो अब केवल बेगूसराय से जेएनयूएसयू नेता कन्हैया कुमार का नाम की घोषणा की है, लगता है कि ग्रैंड अलायंस की सीट में इनकी कोई जगह नहीं दिया गया है।
झा ने यह भी घोषणा की कि ग्रैंड अलायंस में आने वाली पहली राज्यसभा सीट कांग्रेस के पास जाएगी।
शरद यादव, जिन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) से अलग होकर अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल शुरू की, वह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और बाद में राजद के साथ अपनी पार्टी का विलय कर सकते हैं।
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक , मांझी गया से चुनाव लड़ेंगे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।