Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: देश में एक दिन में रिकॉर्ड क़रीब 8 हज़ार नये मामले, 265 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के फिर से रिकॉर्ड नये 7,964 मामले सामने आये हैं। देश भर में अब कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1 लाख 73 हज़ार के पार पहुंच गयी है।
कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यानी कल, 29 मई सुबह 8 बजे से लेकर आज 30 मई सुबह 8 बजे तक, फिर से रिकॉर्ड 7,964 नये मामले दर्ज किये गए हैं और 24 घंटों में कोरोना से मरने वालो आंकड़ा 265 पहुंच गया है। इसी बीच राहत की बात यह सामने आ रही है कि एक दिन में कोरोना से पीड़ित 11,264 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,73,763 हो गयी है, जिसमें से 47.40 फ़ीसदी यानी 82,370 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, और कोरोना संक्रमण के कारण अभी तक कुल 4,971 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ देश में अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या कल से घट कर 86,422 रह गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा आज सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 36,11,599 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,27,761 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।

COVID19 India Updates as on 30 May.jpg

राज्यवार कोरोना के नये मामले

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले 15 राज्यों से सामने आये हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 2,682 मामले सामने आये, दिल्ली से 1,105 मामले, तमिलनाडु से 874 मामले, गुजरात से 372 मामले, राजस्थान से 298 मामले, पश्चिम बंगाल से 277 मामले, कर्नाटक से 248 मामले, हरियाणा से 217 मामले, उत्तराखंड से 216 मामले, मध्य प्रदेश से 192 मामले, आंध्र प्रदेश से 185 मामले, तेलंगाना से 169 मामले, असम से 168 मामले, जम्मू और कश्मीर से 128 मामले और उत्तर प्रदेश से 114 नये मामले सामने आये हैं।

साथ ही बिहार से 80 मामले सामने आये, ओडिशा से 63 मामले, केरल से 62 मामले, झारखंड से 42 मामले, पंजाब से 39 मामले, हिमाचल प्रदेश से 19 मामले, छत्तीसगढ़ से 16 मामले, त्रिपुरा से 9 मामले, नागालैंड से 7 मामले, मेघालय से 6 मामले, मणिपुर से 4 मामले और एक-एक नया मामला चंडीगढ़ और लद्दाख से सामने आया है।

बीते दिन देश के 7 राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश से कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमें- गोवा, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा और नगर हवेली, मिज़ोरम और सिक्किम शामिल हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 265 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, सबसे अधिक मरीज़ों की मौत महाराष्ट्र और दिल्ली में हुई हैं। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 116 मरीज़ों की मौत हुई और दिल्ली में 82 मरीज़ों की मौत हुई है।

साथ ही 24 घंटों में गुजरात में 20 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 13 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 9 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 7 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान और तेलंगाना में 4-4 मरीज़ों की मौत हुई, पंजाब में 2 मरीज़ों की मौत हुई, और एक-एक मरीज़ की मौत कर्नाटक, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest