Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में 24 घंटों में 6,09,476 नए मामले, 9,953 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,09,476 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 86 लाख 61 हज़ार 115 हो गयी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज मंगलवार, 12 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,09,476 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से आज 9,953 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 2,87,795 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 8 लाख 91 हज़ार 380 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 19 लाख 44 हज़ार 750 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 5 करोड़ 2 लाख 85 हज़ार 515 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। और एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 86 लाख 61 हज़ार 115 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,09,476 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,04,652 मामले, स्पेन से 61,422 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 46,275 मामले, ब्राजील से 25,822 मामले, रूस से 23,018 मामले, साउथ अफ्रीका से 15,046 मामले, कोलम्बिया से 15,003 मामले, भारत से 12,584 मामले, इटली से 12,530 मामले, जर्मनी से 11,706 मामले, तुर्की से 10,220 मामले, इजराइल से 9,754 मामले, पेरू से 9,004 मामले, अर्जेंटीना से 8,704 मामले, इंडोनेशिया से 8,692 मामले, कनाडा से 8,325 मामले, मैक्सिको से 7,594 मामले, स्विट्ज़रलैंड से 6,523 मामले, ईरान से 6,208 मामले, पुर्तगाल से 5,604 मामले, नीदरलैंड से 5,468 मामले, जापान से 4,928 मामले, आयरलैंड से 4,926 मामले, पोलैंड से 4,863 मामले, यूक्रेन से 4,585 मामले, चेकिया से 4,289 मामले, चिली से 3,969 मामले, फ्रांस से 3,816 मामले और लेबनान से 3,095 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 60,851 नए मामले अन्य देशों से आए हैं।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9,953 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमें अमेरिका में 1,731 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 863 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 662 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 529 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 480 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 448 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 426 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 416 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 401 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 337 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 312 मरीज़ों की मौत हुई, पेरू में 231 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 214 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 174 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 167 मरीज़ों की मौत हुई, अर्जेंटीना में 159 मरीज़ों की मौत हुई, चेकिया में 157 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 136 मरीज़ों की मौत हुई, पुर्तगाल में 122 मरीज़ों की मौत हुई, बुल्गारिया में 106 मरीज़ों की मौत हुई, स्विट्ज़रलैंड में 97 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 91 मरीज़ों की मौत हुई और स्लोवाकिया में 89 मरीज़ों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,605 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है।

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest