Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोरोना अपडेट: दुनिया में पिछले 24 घंटों में 6,93,002 नए मामले, एक दिन में 13,608 मरीज़ों की मौत

दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,93,002 नए मामले सामने आए हैं। दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 87 लाख 4 हज़ार 434 हो गयी है। जिनमें संक्रमण से अब तक 17 लाख 30 हज़ार 663 मरीज़ों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस

दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा आज गुरुवार, 24 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में 6,93,002 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से एक दिन में 13,608 मरीज़ों की मौत हुई है। साथ ही इसी दौरान कोरोना से पीड़ित 3,24,588 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है।

दुनिया भर में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 7 करोड़ 87 लाख 4 हज़ार 434 हो गयी है। जिनमें से संक्रमण के कारण अब तक 17 लाख 30 हज़ार 663 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना से पीड़ित 4 करोड़ 43 लाख 23 हज़ार 101 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 26 लाख 50 हज़ार 670 हो गयी है।

देशवार कोरोना के नए मामले

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,93,002 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें अमेरिका से 2,28,131 मामले, ब्राजील से 46,696 मामले, यूनाइटेड किंगडम से 39,387 मामले, जर्मनी से 33,758 मामले, रूस से 26,814 मामले, भारत से 24,712 मामले, तुर्की से 19,650 मामले, फ्रांस से 15,038 मामले, कोलम्बिया से 14,233 मामले, साउथ अफ्रीका से 14,046 मामले, इटली से 13,908 मामले, स्पेन से 12,386 मामले, पोलैंड से 12,358 मामले, मैक्सिको से 11,653 मामले, चेकिया से 10,898 मामले, यूक्रेन से 10,572 मामले, नीदरलैंड से 10,473 मामले, अर्जेंटीना से 8,586 मामले, इंडोनेशिया से 7,514 मामले, कनाडा से 6,921 मामले, स्वीडन से 6,609 मामले, ईरान से 6,261 मामले, रोमानिया से 5459 मामले और स्विट्ज़रलैंड से 5,033 नए मामले सामने आए है | इसके अलावा बाक़ी 1,01,906 नए मामले अन्य देशों से आए है।

देशवार कोरोना से मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार दुनिया भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 13,608 मरीज़ों की मौत हुई है। जिनमे अमेरिका में 3,359 मरीज़ों की मौत हुई, ब्राजील में 961 मरीज़ों की मौत हुई, मैक्सिको में 816 मरीज़ों की मौत हुई, जर्मनी में 813 मरीज़ों की मौत हुई, यूनाइटेड किंगडम में 748 मरीज़ों की मौत हुई, इटली में 553 मरीज़ों की मौत हुई, रूस में 536 मरीज़ों की मौत हुई, पोलैंड में 472 मरीज़ों की मौत हुई, साउथ अफ्रीका में 411 मरीज़ों की मौत हुई, भारत में 312 मरीज़ों की मौत हुई, यूक्रेन में 288 मरीज़ों की मौत हुई, फ्रांस में 277 मरीज़ों की मौत हुई, तुर्की में 259 मरीज़ों की मौत हुई, कोलंबिया में 243 मरीज़ों की मौत हुई, कॉंगो में 196 मरीज़ों की मौत हुई, स्पेन में 178 मरीज़ों की मौत हुई, कनाडा में 172 मरीज़ों की मौत हुई, हंगरी में 154 मरीज़ों की मौत हुई, ईरान में 153 मरीज़ों की मौत हुई, इंडोनेशिया में 151 मरीज़ों की मौत हुई, रोमानिया में 130 मरीज़ों की मौत हुई और बेल्जियम में 118 मरीज़ों की मौत हुई है | इसके अलावा 2,308 मरीज़ों की मौत अन्य देशों में हुई है |

कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-

COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World    

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest