Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

वेनेज़ुएला ने तख़्तापलट के प्रयास को असफल करते हुए दो अमेरिकियों सहित 68 व्यापारियों को गिरफ़्तार किया

तटीय शहर चुआओ के मछुआरे ने 8 व्यापारियों को पकड़ने और हिरासत में लेने में मदद की है। इनकी योजना वेनेज़ुएला में हत्याओं को अंजाम देने और अंततः राष्ट्रपति मादुरो को उखाड़ फेंकने की थी।
veb

सोमवार 4 मई को तटीय शहर चुआओ में बोलिवेरियन मिलिशिया के मछुआरों की सहायता से वेनेज़ुएला के सुरक्षा बलों ने एक तेज रफ़्तार नाव पर सवार आठ व्यापारियों को गिरफ़्तार किया जो देश में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। दो अन्य लोगों को उसी दिन प्यूर्टो माया शहर में वेनेज़ुएला के सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ लिया गया था।

गिरफ़्तारियों के दौरान वेनेज़ुएला के सुरक्षा बलों द्वारा हथियार और सैन्य खुफिया उपकरणों को ज़ब्त कर लिया गया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने अमेरिका का झंडा, हेलमेट और यूनिफॉर्म, आईडी और पासपोर्ट को ज़ब्त किये जिनसे उनकी पहचान की गई।

रविवार 3 मई को वेनेज़ुएला के अधिकारियों ने ला गुआयरा में भाड़े के आतंकवादियों के हमले की कोशिश को असफल किया था, जिससे आतंकवादी साज़िश को "ऑपरेशन गेदोन" के रूप में पहचाना गया।

यह ऑपरेशन, जो पिछले कुछ महीनों से वेनेज़ुएला के अधिकारियों द्वारा जांच के तहत किया गया है, माना जाता है कि वेनेज़ुएला के विपक्ष और इसके विभिन्न सहयोगियों द्वारा संगठित, नियोजित और वित्तपोषित है, जिसका उद्देश्य संवैधानिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और अन्य उच्च-स्तरीय नेताओं की हत्या करना है।

वेनेज़ुएला के पूर्व राष्ट्रीय सदस्य एंटोनियो सेक्वा, जिन्हें पिछली बार 30 अप्रैल, 2019 को लियोपोल्डो लोपेज़ और जुआन गुएदो के नेतृत्व में असफल तख़्तापलट के दौरान आख़िरी बार देखा गया था, सोमवार को गिरफ़्तार किए गए लोगों में से थे। माना जाता है कि सेक्वा ने ज़मीन पर ऑपरेशन का नेतृत्व किया है।

टेक्सास, ल्यूक डेनमैन और एयरन बेरी, जो अमेरिकी भाड़े की कंपनी सिल्वरकॉर्प के सदस्य हैं, से दो अमेरिकी सैन्य अधिकारियों की गिरफ़्तारी भी उल्लेखनीय थी। अल-जज़ीरा ने बुधवार, 6 मई को बताया कि सिल्वरकॉर्प के संस्थापक और अमेरिकी नागरिक जॉर्डन गौडर्यू ने दावा किया है कि वह जुआन गुएडो के साथ मिलकर ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार 5 मई को ऑपरेशन में सभी भागीदारी से इनकार कर दिया। हालांकि, हिरासत में लिए गए भाड़े के सैनिकों में से एक के अनुसार ट्रंप के सुरक्षा प्रमुख के साथ संबंध हैं।

ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने राष्ट्रपति मादुरो की सरकार को मानने से इनकार कर दिया था और उसकी जगह पिछले साल जुआन गुएडो को राष्ट्रपति माना था। अमेरिका ने वेनेज़ुएला में आर्थिक और राजनीतिक प्रतिबंध लगाए हैं और समय समय पर विभिन्न तख़्तापलट की कोशिशों का भी हिस्सा रहा है।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest