Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कटाक्ष : अब तो मान लो कि हम हैं नंबर वन!

...बिना पूरे परीक्षण के पब्लिक को टीका लगाने में तो हमारा नंबर वन कहीं नहीं गया है। है दुनिया में कोई और जो बिना पूरे परीक्षण के टीके लगवा रहा हो और परीक्षण की जगह देशभक्ति से काम चला रहा हो।
कोरोना वायरस

देखी, देखी, विरोधियों की, दुष्टता देखी! सारी दुनिया मान रही है कि हम नंबर वन हैं। बेशक, नंबर वन हम भारत वाले कोई अपने आप नहीं हो गए हैं। पहले वालों ने हमें पीछे रखने में कोई कसर छोड़ी थी? वह तो मोदी जी ने ही हमें नंबर वन बनाया है। बंदा अठारह-अठारह घंटे लगा भी तो रहा है; बिना किसी ब्रेक के, बिना किसी छुट्टी के। उसी की तपस्या का तो फल है, जो भारत नंबर वन पर पहुंच गया है। उसी की दूरदर्शिता का और बेशक वैज्ञानिकों की मेहनत का भी फल, कोरोना के टीके के रूप में सामने आया है। टीका भी एक नहीं दो-दो। पुणे से भी और हैदराबाद से भी। और वह भी शुद्ध स्वदेशी। और अब तो बटन दबाकर और मंत्र पाठ के साथ, दुनिया के सबसे बड़े  टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी हो चुका है। फिर भी पट्ठे विरोधी हैं कि मोदी जी के कमाए नंबर वन को, नंबर वन मानने को ही तैयार नहीं हैं। उल्टे भारत के नंबर वन बनने का मजाक  बना रहे हैं--ये नंबर वन भी कोई नंबर वन है, लल्लू!

कह रहे हैं कि टीकाकरण शुरू होने तक तो ठीक है। बहुत बड़ा टीकाकरण शुरू होने तक भी ठीक है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरणों में से एक होने तक भी ठीक है। पर हमारा टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया में सबसे बड़ा होने का क्या सबूत है? चीन की तो आबादी भी हमसे ज्यादा है, हो सकता है वह हमसे ज्यादा टीके लगवाए। अमरीका की भी आबादी कम से कम हमारे 30 करोड़ टीके लगाने के लक्ष्य से तो ज्यादा है ही, क्या पता वह कितने टीके लगवाए। तब साइज में हमारे ही टीकाकरण के नंबर वन होने का सबूत क्या है? अब इन्हें इंडिया के नंबर वन होने का सबूत चाहिए? सत्तर साल इंडिया पीछे से पीछे रहा, तब तो इन्हें कोई सबूत नहीं चाहिए था। अब मोदी जी नंबर वन पर ले जा रहे हैं, तो ये नाप-जोख की बातें कर रहे हैं। बाहर वाला कोई मांगे तो मांगे, ये तो देशवाले होकर भी सबूत मांग रहे हैं। हद तो ये है कि वो लोग सबूत मांग रहे हैं, जो एनआरसी-सीएए के टैम पर, पेपर नहीं दिखाएंगे के नारे लगाते थे!

टीकाकरण के साइज में हम दुनियाभर में नंबर वन नहीं भी हुए तो क्या हुआ, पहले तीन में तो हैं ही। फिर हम दो-दो टीके वाले भी तो हैं और वह भी शुद्ध स्वदेशी। क्या? सीरम इंस्टीट्ïयूट वाला टीका शुद्ध स्वदेशी न सही, पर बना तो हमारे यहां ही है। ऐसी दो-दो टीकों वाली आत्मनिर्भरता तो इंग्लेंड-अमरीका तक में नहीं मिलेगी। फिर, कोवैक्सीन टीका तो एकदम स्वदेशी है। कंपनी तक के नाम में हिंदुस्तान है। हां मामूली सी मिलावट और वह भी अमरीकी मिलावट है भी तो, वह तो टिकाऊपन के लिए ही है। थोड़ा खोट मिलाए बिना तो, सोने के भी जेवर नहीं बनते हैं। माना कि इस टीके के थोड़े-बहुत टैस्ट बाकी हैं, पर  टैस्ट भी होते रहेंगे टीके लगते-लगाते। देसी टीका, अपने देश की पब्लिक को नुकसान थोड़े ही पहुंचाएगा! देसी टीके के लिए भारत के लोग क्या इतनी सी कुर्बानी नहीं दे सकते हैं कि बिना पूरी परीक्षा के टीका लगवा लें! नंबर वन बनाना क्या अकेले मोदी जी की ही जिम्मेदारी है या पब्लिक भी कुछ करेगी?

फिर टीकाकरण के साइज में न सही, दो-दो देसी टीकों में न सही, शुद्ध देसी टीके में भी न सही, बिना पूरे परीक्षण के पब्लिक को टीका लगाने में तो हमारा नंबर वन कहीं नहीं गया है। है दुनिया में कोई और जो बिना पूरे परीक्षण के टीके लगवा रहा हो और परीक्षण की जगह देशभक्ति से काम चला रहा हो। भारत-भक्त तो हैं ही नंबर वन। और देशभक्ति के टीके में भी न सही, पर टीके के उद्घाटन में तो हमारा नंबर वन बिल्कुल-बिल्कुल कहीं गया ही नहीं है। बाकी दुनिया भर में राजा/ राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री टीका लगवाकर उद्घाटन करते रहे हैं, हमारी तरह बटन दबाकर और मंत्र के साथ भाषण सुनाकर, किसी ने उद्घाटन किया हो तो हमें बताए! मोदी जी के विरोधियो अब तो मान लो--हम ही हैं नंबर वन!  

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार और ‘लोकलहर’ के संपादक हैं।)

इसे भी पढ़ें व्यंग्य: रे किसान! तू तो बड़ा चीटर निकला 

2021 :  एक मांगपत्रअगर मान लिया जाए तो साल नया हो जाए

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest