Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोविड-19 संकट : सुरक्षा उपकरणों की कमी से स्वास्थ्य कर्मियों के जीवन को ख़तरा

विशेषज्ञों के अनुमान को मानें तो भविष्य में कोविड-19 के केसों की संख्या लगभग 30 करोड़ से 50 करोड़ तक हो जाएगी, जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कथित तौर पर केवल 7.25 लाख बॉडी ओवरऑल, 60 लाख एन95 मास्क और एक करोड़ तीन-प्लाई मास्क की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
coronavirus
प्रतीकात्मक तस्वीर

जैसे-जैसे देश भर में कोविड-19 केसों की संख्या में तेज़ी आ रही है, स्वास्थ्य कर्मियों के काम करने के हालात ख़तरनाक स्थिति में पहुँच रहे हैं, क्योंकि वे उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) के बिना काम करने पर मजबूर हैं।

मंगलवार शाम तक, भारत में नोवेल कोरोना वायरस के 527 सकारात्मक मामलों की सूचना मिली है। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले चार महीनों में देश में 30 करोड़ से 50 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि इनमें से कई ठीक हो पाएंगे हैं या केवल हल्के लक्षणों का सामना कर सकते हैं, लेकिन हज़ारों लोगो को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होगी। देश की पहले से ही चरमराती सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली के सामने यह गंभीर चुनौती हाथ फैलाए खड़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 17 मार्च तक, 84,000 भारतीयों पर एक आइसोलेशन बेड और 36,000 भारतीयों पर एक क्वारंटाइन बिस्तर है। डाटा में यह भी बताया गया है कि 11,600 भारतीयों पर एक डॉक्टर और 1,826 भारतीयों पर एक अस्पताल का बिस्तर है।

यद्यपि अनुमानित मामलों की संख्या लगभग 30 करोड़ से 50 करोड़ के बीच होने की संभावना है, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कथित तौर पर मात्र 7.25 लाख बॉडी ओवरऑल, 60 लाख एन95 मास्क और एक करोड़ तीन-प्लाई मास्क की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।

प्रिवेंटिव वियर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (पीएमडबल्यूएआई) के अनुमानों के अनुसार मरीज़ों की आमद से निपटने के लिए, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, रखरखाव और अन्य सहायक कर्मचारियों सहित न्यूनतम 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। यदि प्रति दिन पीपीई की तीन इकाइयों की आवश्यकता होती है, तो इस हिसाब से प्रतिदिन लगभग 15 लाख पीपीई की आवश्यकता होगी।

पीडब्लूएमएआई के अध्यक्ष संजीव रेहान ने कहा कि "यह एक रूढ़िवादी अनुमान है, यदि हम प्रति स्वास्थ्य कर्मी के लिए हर दिन एक पीपीई पर भी विचार करें, फिर हम इसे मुहैया नहीं करा  सकते हैं। जब आप एक से दूसरे मरीज़ के पास जाते हैं, तो डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देश के अनुसार आपको अपना पीपीई बदलना होगा। जबकि हालात ऐसे हैं कि हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते।”

रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की मीडिया ब्रीफिंग के समय जब संयुक्त सचिव लव अग्रवाल से सुरक्षात्मक गियर की ख़रीद में पारदर्शिता की कमी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पीपीई अब भारत में ही निर्मित हो रहे हैं, जबकि उन्हे पहले आयात किया जाता था।

जब उनसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशानिर्देशों के बावजूद व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का भंडार बनाए रखने में सरकार की विफलता के बारे में भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "रिपोर्ट कहां है?"

27 फ़रवरी को, डब्ल्यूएचओ ने दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें कहा गया था: कि “पीपीई का  मौजूदा वैश्विक भंडार विशेष रूप से चिकित्सा मास्क और सांस लेने वाली मशीन की भारी कमी है; और साथ ही गाउन और गॉगल्स की आपूर्ति भी जल्द ही कम होने की उम्मीद है। विश्व स्तर पर पीपीई की मांग बढ़ने से - न केवल कोविड-19 केसों की संख्या, बल्कि ग़लत सूचना की वजह से घबराहट बढ़ेगी और इसके चलते बेतरतीब ख़रीद और भंडारण किया जा सकता है- जिसके परिणामस्वरूप विश्व स्तर पर पीपीई की कमी हो जाएगी।”

द कारवां की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 27 फरवरी को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन भारत सरकार ने 19 मार्च तक इंतज़ार किया और पीपीई के लिए घरेलू स्तर पर निर्मित पीपीई और कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगाने वाली अधिसूचना जारी की थी।

लेकिन एम्स के साथ काम करने वाले डॉक्टरों ने एक प्रोटोकॉल का मसौदा तैयार किया है। इसके खंड-एक में कहा गया है कि प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 के रोगियों की शिफ़्ट में शामिल होगा, जो बताता है कि प्रत्येक कर्मी को प्रतिदिन चार पीपीई बदलने की आवश्यकता होगी।

16 मार्च को, एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने प्रबंधन को लिखे अपने पत्र में कहा कि यह "दुख की बात है कि अधिकांश वार्डों में पर्याप्त सार्वभौमिक एहतियात घटक मौजूद नहीं हैं।"

letter_7.jpg

जीटीबी अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर ने ट्विटर पर लिखा कि डॉक्टरों और नर्सों को एन95 मास्क नहीं दिया गया है।

twit 2.JPG

एक अन्य डॉक्टर, हरजीत सिंह भट्टी ने ट्वीट किया: “असम के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी कर्मियों को ख़ुद को प्लास्टिक की थैलियों से ढंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिन थैलियों का इस्तेमाल व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी के चलते किया जा रहा है और इनका इस्तेमाल अक्सर बायोमेडिकल कचरे के बीएसी को ले जाने के लिए किया जाता है। क्या PM @narendramodi इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे? क्या वो इन्हें #PPEsBeforeApplause (Sic) मुहैया करवा सकते हैं?"

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

COVID-19 Crisis: Shortage of PPE Will Endanger Health Workers’ Lives

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest