Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

प्रधानमंत्री की नाक के नीचे मीडिया संस्थानों में वेतन कटौती और बर्ख़ास्तगी, DUJ , NAJ ने की निंदा  

नेशनल एलायंस ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (NAJ) और दिल्ली यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (DUJ)  ने कहा, ऐसे समय में जब पत्रकार घातक महामारी को कवर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं,  इस तरह के कदम उनके मनोबल को तोड़ने वाले हैं।
media salary cut in lockdown

दिल्ली: कोरोना के संकट काल में भी देश में नियोक्ता अपने कर्मचारियों को बर्खास्त और वेतन कटौती कर रहे हैं। इसको लेकर कई बार प्रधानमंत्री ने भी अपील की है कि स्वास्थ्य और आर्थिक संकट के इस समय में नियोक्ता अपने कर्मचारियों को नौकरी से न निकालें और न ही उनका वेतन काटें, लेकिन इसके बाद भी मीडिया हाउस, जो दिन भर दूसरों को शिक्षा देते हैं, के मालिक कर्मचारियों को बर्ख़ास्त कर रहे हैंउनके वेतन में कटौती कर रहे है और कई जगह बिना वेतन जबरदस्ती छुट्टियों पर भेज रहे हैं। ये सब प्रधानमंत्री के नाक के नीचे किया जा रहा हैं।  ये सब कोई छोटे संस्थान नहीं बल्कि बड़े बड़े संस्थानों में हो रहा है।
 

सोमवार कोऐसी खबरें आईं कि टाइम्स ऑफ इंडियान्यूज नेशन और द क्विंट ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी हैजबकि इंडियन एक्सप्रेस और बिजनेस स्टैंडर्ड नौकरी बचाते हुए वेतन में कटौती कर रहा है।

गहरे स्वास्थ्य और आर्थिक संकट के समय नौकरियों  को इस तरह से छीने जाने पर सवाल उठाते हुएनेशनल एलायंस ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (NAJ) और दिल्ली यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (DUJ) ने रोष व्यक्त किया है।
दोनों संगठनों द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है,“मीडिया के मालिक दावा कर रहे हैं कि वे लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित हैंकि प्रसार और विज्ञापन गिर गए हैं और इसलिए वे ये सब करने को मज़बूर हैं। हम मानते हैं कि लॉकडाउन छंटनी और मनमाने वेतन कटौती का बहाना मात्र है। कोरोना हमला एक राष्ट्रीय संकट है और इस संकट से निपटने के दौरन होने वाले नुकसान को कर्मचारियों पर डालने के बजाय मीडिया कंपनियों और उनके शेयरधारकों को इसका बोझ उठाना चाहिए।

 

 उन्होंने आगे कहा, "यह निंदनीय है कि सबसे अमीर मीडिया कंपनीटाइम्स ऑफ इंडिया समूह ने भी कर्मचारियों को निकालने का निर्णय किया है, जबकि वो  इस संकट के दौरान कर्मचारियों के  खर्च को आसानी से उठा सकता है। कर्मचारी पर जो खर्च होता है, वो कंपनी द्वारा अर्जित किये जाने वाले भारी मुनाफे का एक छोटा हिस्सा होता है। बर्खास्त किए गए लोगों में अब वे लोग भी शामिल हैंजिन्होंने दो दशकों से उनके लिए काम किया हैकंपनी के विकास और कमाई में अपना योगदान दिया है।
 

सोमवार कोजर्नलिस्ट नोना वालियाजिन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ काम किया हैउन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा: "टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रविवार पत्रिका की पूरी टीम को काम छोड़ने के लिए कहा गया हैं। मेरे बॉस पूनम सिंह से एक फोन आया। एक कंपनी से 24 साल बाद बर्खास्त हुई हूँ, जहाँ मैंने दो दशकों से अधिक समय तक प्रेम के साथ काम किया।"

कई लोगों का कहना है कि ऐसे समय में जब बाज़ार में कोई रोज़गार उपलब्ध नहीं है,  ऐसे में कर्मचरियो पर इस तरह का हमला 'क्रूरकदमों में से एक है।

DUJ और NAJ के अनुसार, “इंडियन एक्सप्रेस समूह ने दस से तीस प्रतिशत तक वेतन कटौती को लागू किया है। द क्विंट ने अपने आधे कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है और बाकी लोगों के वेतन में कटौती की है। कई दैनिक समाचार पत्रों के प्रिंट संस्करणों के बंद होने की भी खबरे आ रही हैं।
 

यदि समाचार पत्र उद्योग हर दिन आमदनी खो रहा है तो दोनों संगठनों ने कहा कि जैसा कि भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी ने केंद्र सरकार को लिखा है,  उसे अख़बार की कीमतों की अपनी नीति पर पुनर्विचार करना चाहिए और विज्ञापन राजस्व पर पूरी तरह से निर्भर होना चाहिए। यह अब अख़बारी कागज पर 5% सीमा शुल्क हटानेदो साल की कर माफ़ीडीएवीपी विज्ञापन दरों में 50% की वृद्धि और प्रिंट मीडिया के लिए बजट खर्च में 100% की बढ़ोतरी के रूप में एक सरकारी मदद चाहता है, लेकिन सवाल यह है की ये कर्मचारियों को क्या दे रहा है?

पहले भी कहा गया था कि मीडिया उद्योग ने बड़े पैमाने पर छंटनी करने के लिए नोटबंदी  के फैसले का दुरुपयोग किया था। आज फिर मीडिया कंपनियां लॉकडाउन को लॉकआउट में बदलने की धमकी दे रही हैं।
यह मांग करते हुए कि मीडिया संगठन पीएम की अपील पर ध्यान दें और कर्मचारियों को नौकरी और वेतन बहाल करे। बयान में बताया गया है कि देश भर लॉकडाउन में सैकड़ों पत्रकार वर्तमान में वायरस के संक्रमण और प्रभाव के बारे में ख़बर देने के लिए अपने जीवन और अपने चाहने वाले व्यक्तियों को जोखिम में डाल रहे हैं।  


इस बयान में यह भी कहा गया है कि मुंबई में टाइम्स टीवी स्टूडियो के कुछ कर्मचारी कथित तौर पर वायरस संपर्क में आए हैं और उनके सहयोगियों को काम को करने के लिए एक अलग स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पत्रकार आज अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं और आज उन्हें उनके काम के लिए समर्थन करने जरूरत हैं। इसके बजायअचानक भुगतान में कटौती और बर्खास्तगी  मीडियाकर्मियों  के मनोबल को तोड़ रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest