Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

CPI(M) पार्टी कांग्रेस का पहला दिन : वक्ताओं ने बीजेपी, RSS और दक्षिणपंथी ताक़तों पर हमला बोला

CPI(M) दक्षिणपंथी ताक़तों के अजेंडे के सामने एक दीवार बनकर खड़ी हो सकती है I
CPIM

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की 22 वीं पार्टी कांग्रेस बुधवार को हैदराबाद में शुरू हुई, ये कांग्रेस हर तीन सालों में होती है I इस पाँच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन में पार्टी अपने नेतृत्व को चुनेगी और साथ ही साथ 2019 में होने वाले लोक सभा के चुनावों में पार्टी की क्या रणनीति होगी यह भी तय किया जायेगा I इस सम्मलेन के दौरान पार्टी की सबसे बड़ी नीति निर्माण समिति यानी केंद्रीय समिति को भी चुना जायेगा I

उद्घाटन सत्र में माणिक सरकार ने अध्यक्षता की और उद्घाटन वक्तव्य रिसेप्शन समिति के अध्यक्ष बी वी रघावूलू ने दिया I उन्होंने कहा “जब बीजेपी, RSS के सामंती सांप्रदायिक तत्व पिछड़े हुए तबकों पर लगातार दमन कर रहे हैं और नवउदारवादी नीतियाँ भी समाज के गरीब तबकों पर हमला कर रही हैं तब सामाजिक न्याय की लड़ाई और भी महत्वपूर्ण हो जाती है I” दक्षिणपंथी ताक़तों के खिलाफ पार्टी की लड़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि ये लड़ाई संघ परिवार और हिंदुत्व के एजेंडे के खिलाफ एक दीवार की तरह खड़ी हो सकती है I

अपने वक्तव्य में पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बारे में बात की I उन्होंने कहा “हाल में हुए त्रिपुरा चुनावों में लेफ्ट को एक बड़ा धक्का लगा है I RSS/BJP ने अपना मकसद पूरा करने के लिए कट्टरपंथी आदिवासी संगठनों के साथ एक अनैतिक गठबंधन किया और साथ ही लेफ्ट के खिलाफ़ सभी ताक़तों को एक साथ ले आयी I उन्होंने त्रिपुरा में लेफ्ट को दबाने के लिए अपने अफसरों के साथ मिलकर लेफ्ट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आतंकी हमले शुरू कर दिए हैं I इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा I इसे हराया जायेगा I” उन्होंने केरल में CPI(M) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ बीजेपी और RSS द्वारा किये जा रहे हमलों के बारे में भी बात की I येचुरी ने कहा “वे लेफ्ट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कातिलाना हमले कर रहे हैं I दूसरी तरफ देश भर में CPI(M) को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है I सच इसके बिलकुल उलट है I इसके खिलाफ प्रतिरोध किया जा रहा है और इन्हें हराया जायेगा I”

माणिक सरकार ने भी देश भर में दक्षिणपंथी ताक़तों के खिलाफ प्रतिरोध करने की बात पर ज़ोर दिया I उन्होंने कहा “हमें RSS/BJP के खिलाफ लड़ने के लिए जितना संभव हो सके उतना व्यापक गठबंधन बनाना चाहिए, लेकिन उनसे लड़ते हुए हम अपने वर्गीय दृष्टीकोण से समझौता नहीं कर सकते हैं I”

इस उद्घाटन सत्र में CPI के महासचिव सुधाकर रेड्डी, CPI(ML) Liberation के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, AIFB की केंद्रीय समिति के सचिव जी आर शिवशंकर, RSP के मनोज भट्टाचार्य और SUCI(C) के पोलित ब्यूरो के सदस्य असित भट्टाचार्य ने भी अपने वक्तव्य दिए I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest