Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महंत ने भगवानपुर में किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा ‘उत्तराखंड बन रहा कश्मीर’

डाडा जलालपुर हिंसा मामले में एसडीएम, सीईओ, और एसपी की मौजूदगी में भगवानपुर टोल प्लाज़ा पर हनुमान चालीसा का पाठ कर काली सेना ने कहा कि अगर मस्जिद के इमाम की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उनके ‘सैनिक’ उग्र प्रदर्शन करेंगे।
dada jalalpur violence roorkee

16 अप्रैल को डाडा जलालपुर गाँव में हुई हिंसा मामले को हिन्दुत्ववादी संगठन लगातार बढ़ा रहे हैं, और इसका इस्तेमाल हिन्दुत्ववादी नेता मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। 20 अप्रैल को सुबह काली सेना के दिनेशानंद भारती डाडा जलालपुर गाँव पहुंचे और वहाँ से भीड़ जुटा कर भगवानपुर टोल प्लाज़ा गए। एसडीएम, सीईओ, और एसपी की मौजूदगी में भगवानपुर टोल प्लाज़ा पर हनुमान चालीसा का पाठ कर काली सेना ने कहा कि अगर मस्जिद के इमाम की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उनके ‘सैनिक’ उग्र प्रदर्शन करेंगे।

दिनेशानंद ने 2 दिन पहले प्रशासन को इस आयोजन की ‘धमकी’ दी थी। दिनेशानंद ने गाँव की मस्जिद के इमाम की गिरफ़्तारी के साथ अन्य मांगें रखी थीं और उनकी सुनवाई न होने पर एसडीएम दफ्तर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी।

“सब हिंदुओं को जगाएंगे, हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे”

बुधवार की सुबह अपनी ‘धमकी’ पर अमल करते हुए दिनेशानंद भारती डाडा जलालपुर गाँव पहुंचे। न्यूजक्लिक से बात करते हुए सीओ भगवानपुर ओपी भट्ट ने बताया, “यह लोग एसडीएम दफ़्तर पर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, मगर एसडीएम सुबह से गाँव में ही थे, वह उनके साथ ही टोल प्लाज़ा जाएंगे। भीड़ को हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने दिया जाएगा।” पुलिस ने भीड़ को टोल प्लाज़ा पर ही रोक दिया।

मगर दोपहर में जब न्यूजक्लिक ने दिनेशानंद भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि काली सेना ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, कांग्रेस विधायक ममता राकेश का पुतला फूँका और प्रशासन को एक हफ़्ते का समय दिया गया है। भारती ने बताया कि अगर एक हफ़्ते में प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे गाँव में महापंचायत करेंगे। भारती ने “सब हिंदुओं को जगाएंगे, हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे” का नारा भी लगाया।

ग़ौरतलब है कि काली सेना और गाँव के हिंदुओं ने इल्जाम लगाया है कि हिंसा की रात मस्जिद के इमाम ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से ऐलान किया था कि सभी मुसलमान हथियार लेकर मस्जिद में या जाएँ। हालांकि जब न्यूजक्लिक ने गाँव का दौरा किया था और वहाँ के हिन्दू समुदाय के लोगों से इसके साक्ष्य के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि इसका वीडियो तो नहीं है। पुलिस ने भी यही बताया कि अब तक हिन्दू संगठन के लोग मस्जिद से हुए ऐलान के कोई साक्ष्य जमा नहीं कर पाए हैं।

न्यूजक्लिक ने जब दिनेशानंद से बात की तो उन्होंने कहा, “हमने एसएसपी को वीडियो भेजा है मगर उन्होंने कहा कि उसमें आवाज़ क्लीयर नहीं है।”

आज हुए कार्यक्रम की महंत दिनेशानंद ने न्यूजक्लिक को अपने व्हाट्सएप नंबर से 23 वीडियो और 12 तस्वीरें भेजीं, ऐसे में यह बात कुछ हज़म नहीं होती कि मस्जिद से इतना बड़ा ऐलान हो जाए और किसी के पास उसका कोई वीडियो ना हो।

“बालिग़, नाबालिग़ मुसलमानों पर लगे एनएसए”

एक विवादित बयान देते हुए दिनेशानंद ने कहा था कि मस्जिद के इमाम को गिरफ़्तार किया जाए, पत्थरबाज़ी में कथित तौर पर शामिल सभी मुसलमानों पर, चाहे वे बालिग़ हों या नाबालिग़, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा ऐक्ट लगाया जाए और बकौल उनके “तमंचा चलाने वाले शख्स, और पत्थरबाज़ी करने वाली लड़कियों पर भी मुकदमा चलाया जाए।”

मंगलवार को एक वीडियो जारी कर दिनेशानंद ने कहा था कि न्याय नहीं मिल तो उत्तराखंड कश्मीर बन जाएगा।

काली सेना ने ममता राकेश का पुतला फूंका और कहा कि ममता राकेश, ममता बैनर्जी की तरह काम कर रही हैं। दिनेशानंद ने कहा, “ममता राकेश सिर्फ़ मुसलमानों से मिलती हैं, उनकी मांगों को लेकर पूरे कांग्रेस पार्टीमण्डल को लेकर राज्यपाल से मिलने जाती हैं। वह ऐसे काम करती हैं जैसे वह मुसलमानों की बेटी हों। 

टोल प्लाज़ा पर भाषण देते हुए काली सेना हरिद्वार लोकसभा के संयोजक राजीव जोशी ने कहा, “काली सेना पूरे भारत में अपने सैनिक बना चुकी है। अगर मांगों को नहीं माना गया तो सभी सैनिक भगवानपुर की सीमा में या जाएंगे और आप हमें रोक नहीं पाएंगे। अगर प्रशासन ने अपराधी मुसलमानों के घरों को ज़मींदोज़ नहीं किया, तो 1 हफ़्ते के बाद हमारा प्रदर्शन इतना उग्र होगा कि आप भी उसे संभाल नहीं पाएंगे।”

मुसलमान ही अपराधी हैं : पुलिस

पुलिस ने 16 अप्रैल हिंसा मामले अब तक 14 लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से सभी मुस्लिम समुदाय के हैं। वे सब न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। न्यूजक्लिक से बात करते हुए सीओ भगवानपुर ओपी भट्ट ने कहा कि मुसलमान ही अपराधी हैं। उन्होंने कहा, “मुसलमानों की तरफ़ से ही ग़लती हुई है, इसलिए सिर्फ़ उन्हीं को गिरफ़्तार किया गया है। यह एक ट्रेंड बन गया है कि जो अपराधी होता है वही चोरी की शिकायत करने लगता है।” डाडा जलालपुर के मुसलमानों ने भगवानपुर पुलिस को शिकायत की थी कि हिंसा की रात उनके घरों में लूटपात हुई और नकदी की चोरी हुई।

इस बीच पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का इल्जाम लगाते हुए मुस्लिम संगठन एसएसपी हरिद्वार से मिले और उनसे इस मामले की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की। एआईएमआईएम के उत्तराखंड अध्यक्ष डॉ नय्यर काज़मी ने भी सीएम धामी को पत्र लिख कर इस मामले की निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इधर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुसकर सिंह धामी ने दिनेशानंद के गुरु आनंद स्वरूप के पत्र का संज्ञान लेते हुए कहा है कि चार धाम यात्रा में अब ‘बाहरी’ लोगों का वेरीफिकेशन किया जाएगा। आपको बता दें कि आनंद स्वरूप हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रती बयान देने और ‘हिन्दू राष्ट्र’ की बात करने में शामिल था। दिनेशानंद ने कहा था कि उन्हें आनंद स्वरूप ने ही डाडा जलालपुर गांव भेजा है।

जनवरी में जब यति नरीसिंहानंद गिरफ़्तार हुआ था तब आनंद स्वरूप ने कहा था कि वह भगत सिंह की तरह बमबारी का रास्ता भी अपना सकते हैं।


यह भी पढ़ें : रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest