Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली में बीते वर्ष की तुलना में छ: प्रतिशत बढ़े अपराध

दिल्ली में हर 5 घंटे में एक महिला का बलात्कार और हर तीसरे घंटे में एक महिला का उत्पीड़न होता है.
delhi POLICE
सांकेतिक तश्वीर

देश की  राजधानी दिल्ली में हर 5 वें घंटे में एक महिला का बलात्कार और हर तीसरे घंटे में एक महिला का उत्पीड़न होता है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेस के दौरान दी. जिसमे उन्होंने दिल्ली में अपराध को लेकर एक रिपोर्ट जारी की इसके आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष बलात्कार के 2,043 मामले दर्ज हुए. जबकि बीते साल उत्पीड़न के 3,175 मामले सामने आए.

ये रिपोर्ट हमारे सरकारों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किये जा रहे दावों की  पोल खोलता है कि कैसे देश की राजधनी दिल्ली में महिलाओ पर अत्याचार हो रहे है? आप ये सोचिए दिल्ली में यह हाल है तो अन्य राज्यों का क्या होगा ?

दिल्ली पुलिस के इस रिपोर्ट में महिला सुरक्षा के अलावा कई अन्य तरह अपराधो के आंकडें भी जरी किये गए जिससे पता चलता है राष्ट्रीय राजधानी में अपराध पिछले सालो के तुलना में छ: प्रतिशत बढ़ गया है,रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में अपराध के कुल 2,36,476 मामले दर्ज किए गए जबकि 2017 में 2,23,077  मामले दर्ज हुए थे.

कुल मिलाकर एक लाख पर 1283 मामले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए जबकि 2017 में प्रति लाख जनसंख्या पर 1243 था।

दिल्ली पुलिस के विश्लेषण के हिसाब से  बलात्कार के 43 प्रतिशत मामलों में आरोपी दोस्त या पारिवारिक दोस्त होते है. 16.25 प्रतिशत मामलों में पड़ोसी2.89 प्रतिशत मामलों में साथ कम करने वाले  और 22.86 प्रतिशत मामलों में अन्य जानकार ही आरोपी निकलते है. पुलिस ने कहा कि महज 2.5 प्रतिशत मामलों में ही आरोपी पीड़ित के अपरिचित थे.

 दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि हत्या के मामलों में 3.25 प्रतिशत की वृद्धि और नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ अधिनियम1985 में 36 प्रतिशत की वृद्धि को अगर छोड़ दे तो सभी प्रमुख अपराधों की संख्या में कमी आई है.

 अपराध की संख्या में वृद्धि के कारणों का हवाला देते हुए पटनायक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसारलापता बच्चों के लिए एफआईआर का पंजीकरण अनिवार्य है. इसमें आगे जोड़ते हुए वो कहते है कि,"इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मोबाइल और वेब एप्लिकेशन भी लॉन्च किएजिसके माध्यम से जनता आसानी से पुलिस स्टेशनों का दौरा किए बिना मोटर वाहनों और अन्य ऐसी संपत्तियों की चोरी के लिए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकती है।" इसलिए भी अपराधिक संख्या में वृद्धि दिख रही है|

लेकिन इस रिपोर्ट ने दिल्ली पुलिस के खुद के भी कम करने के तरीके पर भी कई गंभीर सवाल खड़े किये है जिससे पुलिस कमिश्नर ने भी माना हैं और इसके सुधारने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से एक सर्वे करने का निर्णय किया है जिसमें 32 नागरिक शामिल होंगे पुलिस के बारे में फीडबैक लिया जाएगा जिससे पुलिस जनसमान्य में अपनी छवि सुधार सकेगा.

दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ ,और शन्ति ,सेवा ,और न्याय के मूल्य को मानने का दावा करती है परन्तु इस रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष भी इन सभी मूल्यों का पालन करने में दिल्ली पुलिस बुरी तरह से विफल रही है. पिछले वर्ष 2018  में भी न तो पुलिस के गैर-जिम्मेदरान रैवाये  न ही उनके भ्रष्टचार में और न ही उनके जन समान्य से दुर्व्यवहार में कोई कमी आई है.

बीते वर्ष भी गैर-जिम्मेदरान रवैए के कारण दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक  करवाई हुई  तो 23 पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया गया. एक पुलिसकर्मी के वेतन में कमी की गई तो एक पुलिसकर्मी की पदअवनति यानी  डिमोशन किया गया. भ्रष्टाचार के ममाले में  272 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई,इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के 107 मामले सही पाए गए.

दिल्ली पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार से कई अनुरोध किए हैंजिनमें झुग्गी झोपड़ियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की ज्यादा घटनाओं वाले इलाकों में जागरुकता और शिक्षा कार्यक्रम चलानेअंधेरे वाली जगहों पर लाइटें लगाने और विद्यालय में आत्मरक्षा का पाठ्यक्रम शुरू करने जैसे अनुरोध शामिल हैं।

पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराधो में कमी के लिए दिल्ली सरकार से मांग कि वो झुग्गी झोपड़ियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध की ज्यादा घटनाओं वाले इलाकों में जागरुकता और शिक्षा कार्यक्रम चलाएँअंधेरे वाली जगहों पर लाइटें लगाये और स्कूलों  में लड़कीयों  के लिए सेल्फ डिफेंस शुरू करने कि अपील कि |

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest