Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दक्षिणपंथियों के हाथ में देश सबसे बुरे दौर में है- रावसाहेब कासबे

"साथियो आज अपने देश की स्थिति ऐसी हो गई है जैसी मैंने अपने 74 साल के जीवन में कभी नहीं देखी I" उन्होंने कहा कि आज देश जातियुद्ध की आग में जल रहा है I इस युद्ध में बलि चढ़ेंगी महिलाएं, ऐसा हमारे देश का इतिहास रहा है I

Raosaheb kasbe

मुंबई. मुंबई कलेक्टिव द्वारा आयोजित एक टॉक में विख्यात विद्वान रावसाहेब कसबे ने धर्म और जाति के नाम पर हो रही हिंसा और नए दुश्मनों के उदय की चर्चा की I उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में देश की स्थिति बहुत ज्यादा बदतर हो गई है I उन्होंने अवैज्ञानिक अवधारणाओं के बारे में भी बात की, जैसे प्राचीन वेदों के अध्ययन की, जो कुछ राइट-विंग संगठनों द्वारा उनके अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रचारित किए जा रहे हैं I उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने की जरूरत है I 

"साथियो आज अपने देश की स्थिति ऐसी हो गई है जैसी मैंने अपने 74 साल के जीवन में कभी नहीं देखी I" उन्होंने कहा कि आज देश जातियुद्ध की आग में जल रहा है I इस युद्ध में बलि चढ़ेंगी महिलाएं, ऐसा हमारे देश का इतिहास रहा है I

 

उन्होंने भारत के इतिहास को प्रदर्शित किए जाने पर उन्होंने कहा कि यहां हुण आए, कुषाण आए, मंगोल आए...... और सब जीतने में कामयाब रहे I  इसका कारण था कि भारत हमेशा से जातियों में बंटा हुआ था और उसने कभी संगठित रूप से लड़ाई नहीं लड़ी Iइसलिए हमारा इतिहास पराभव का इतिहास है I

उन्होंने कहा कि या तो हमें यह भी कहना पड़ेगा कि हमारा इतिहास है ही नहीं, क्योंकि जो बातें बताई जाती हैं वे तथ्यरहित हैं या परीकथाएं हैं , या बच्चों को सुलाते वक्त सुनाने वाली हसीन कहानियां हैं I भारत कभी संगठित नहीं रहा I भारत को राष्ट्र बनाने की शुरूआत महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई के समय से की और कहा कि भारत एक राष्ट्र है I

गांधी अफ्रीका से तीन सपने साथ लाए थे Iपहला अस्पृश्यता, दूसरा हिंदू मुस्लिमों को साथ लाना, तीसरा था ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना I 1915 से 20 तक वे इसी के लिए खड़े रहे I उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद के उदय के साथ आरएसएस का उदय हुआ. संघ का कहना था कि भारत में पॉलिटिकल राष्ट्रवाद नहीं आयेगा बल्कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद आएगा......

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest