दलित अत्याचारों की रक्षा में- उच्च जातियों का 'भारत बंद'

लगभग तीन दर्जन संगठनों का एक बहुरंगा समूह जो 'स्वर्ण' जातियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है, तथाकथित ऊपरी जातियों ने 6 सितंबर 2018 को 'भारत बंद' (देशव्यापी आम हड़ताल) के लिए विरोध करने का आह्वान किया था और यह विरोध सरकार द्वारा इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दलितों पर अत्याचारों पर कानून में संशोधन कर उसे बेअसर बनाने के बाद उसे वापस अपने रुप में लाने के लिए कदम उठाने के खिलाफ किया जा रहा था। रिपोर्टों से पता चलता है कि बंद पूरी तरह विफल रहा कुछ ट्रेन रोकने, यातायात मैं बाधा डालने और उत्तरी भारत के राज्यों में यहाँ - वहाँ कुछ पत्थर बाजी की हल्कि-फुल्कि घटनाओं को छोड़ कर। देश के बाकी हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। जाहिर है, इस प्रतिक्रियात्मक मांग के लिए बहुत से लोग इनके समर्थन में नहीं थे।
लेकिन कुछ घटनाओं ने इस प्रयास के पीछे राजनीति का खुलासा किया है, जैसाकि अनुमान लगाया गया था - मुख्यधारा के मीडिया ने इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया था। कई जगहों पर, प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायकों या सांसदों के उनके कार्यालयों / घरों में स्थापित स्थानीय कार्यालय पर प्रदर्शन आयोजित करके लक्षित किया। लाइव कवरेज से पता चला है कि उनमें से ज्यादातर कानून में संशोधन की पार्टी लाइन को बदलने के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। यूपी के बलिया जिले में कम से कम एक स्थान पर, बीजेपी के स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने बंद करदाताओं को अपना समर्थन घोषित कर दिया, "ऊपरी जाति के लोगों ने मुझे विधायक बनाया है, न कि मुस्लिम और दलितों ने। मैं ऊपरी जाति के लिए बलिदान के लिए तैयार हूं। अगर मेरे ऊपरी जाति समर्थक मुझसे पूछते हैं तो मैं उनके लिए (मेरी सीट से) इस्तीफा दे सकता हूं। "
लेकिन असली सदमा तो किसी ओर से नही बल्कि लोकसभा की सभापति सुमित्रा महाजन की तरफ से आया, जो आठ बार संसद सदस्य रही हैं और वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में मंत्री थी। कानून में संशोधन की रक्षा करते हुए महाजन ने भाजपा के व्यापारियों के सेल से संबंधित व्यापारियों की एक सभा को इस तरह समझाया :
"मान लीजिए कि अगर मैं अपने बेटे को एक बड़ा चॉकलेट देती हूं और बाद में मुझे एहसास हुआ कि उसके लिए एक बार में इतना देना अच्छा नहीं है, तो कोई बच्चे से चॉकलेट वापस लेने की कोशिश करेगा। लेकिन आप इसे नहीं ले सकते क्योंकि वह गुस्सा हो जाएगा और रोना शुरू कर देगा। "
"लेकिन कुछ समझदार व्यक्ति बच्चे को समझा सकते हैं और चॉकलेट वापस ले सकते हैं," उसने कहा।
"अगर कोई व्यक्ति तुरंत किसी व्यक्ति को दिए गए कुछ भी चीज को छीनने की कोशिश करता है, तो विस्फोट हो सकता है,"
इसलिए, बीजेपी और भारत के संवैधानिक लोकतंत्र का यह स्तंभ यह कह रहा है कि कानून के तहत दलितों को दी गई सुरक्षा और शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण जैसे अन्य सकारात्मक उपाय दलितों के लिए वास्तव में अच्छे नहीं हैं, लेकिन चूंकि वे अपरिपक्व और मूर्ख हैं, और ऐसे उपायों के लिए आदत से मज़बूर हैं, आप उन्हें छीन नहीं सकते हैं। ऐसा करने से क्रोध और वास्तव में एक 'विस्फोट' होगा।
महाजन के बयान से उभरे अपमान और संवेदना को समझने के लिए बहुत अधिक आवश्यकता नहीं है: दूसरों द्वारा दलितों को रियायतें दी गई हैं, वे वास्तव में जरूरी नहीं हैं, लेकिन दलितों को ये रियायतें मिलती हैं - इसलिए यह शीघ्रता से उन्हें छीनने के लिए ठीक नहीं है, और कोई समझदार व्यक्ति उम्मीद कर सकता है कि दलित इसे सबको खुद ही समझ लें!
वास्तविकता क्या है? दलितों (आदिवासियों के साथ) देश के सबसे उत्पीड़ित समुदाय हैं जो सदियों के क्रूर सामाजिक और आर्थिक शोषण, अपमान और हिंसा से कमजोर हुए हैं। आज भी, दलितों के खिलाफ अत्याचार पूरे देश में निरंतर जारी है। सरकार के मुताबिक डेटा, 2010 और 2016 के बीच, दलितों के खिलाफ अपराधों के पंजीकृत मामलों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि आदिवासियों के खिलाफ ऐसे मामलों में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2016 में, दलितों के खिलाफ अपराधों के 40,801 मामले देश में पंजीकृत थे - यह वर्ष में हर दिन लगभग 112 मामले बनते हैं। न्यायिक प्रणाली इस तथ्य से निपटने में असमर्थ रही है (या अनिच्छुक) कि 2010 और 2016 के बीच, दलितों के खिलाफ अपराधों के लिए सजा दर 38 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत हो गई है, और अपराधों के लिए 26 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक आदिवासियों के लिए । 2016 तक अदालतों में 90 प्रतिशत से अधिक मामले लंबित हैं। आदिवासी के लिए एक समान स्थिति मौजूद है।
यह वही कानून था, जिसने उच्च जाति की हिंसा और अपमान से दलितों को कुछ आंशिक संरक्षण प्रदान किया था, इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने इसे मनमाने ढंग से बेअसर कर दिया था, संभवतः बाहर वास्तविकता पर ऊपरी जाति के प्रतिनिधियों को विश्वास दे रहा था। बीजेपी सरकार केंद्र में - शायद महाजन की मानसिकता के तहत - अदालत में चुप रहा। इसने कानून को कम करने के लिए किए गए तर्कों पर विवाद नहीं किया। नतीजा यह था कि सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए पूर्व शर्त लगा दी थी जिसमें शिकायत को रोकने के लिए संबंधित डीएसपी द्वारा प्रारंभिक जांच शामिल थी, जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बाद ही गिरफ्तार किया जा सकता था या सरकारी नौकर, नियुक्त प्राधिकारी की अनुमति से और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की सुरक्षा के लिए ऐसे मामलों में अग्रिम जमानत को समाप्त करने की सीमा को सीमित करता था।
अदालत के इस अपमानजनक फैसले से गुस्साए दलित और प्रगतिशील लोगो ने इस साल 2 अप्रैल को भारत बंद किया। इस बंद और विरोध कार्यवाही का शिकार बीजेपी सरकार भी बनी जो इस मुद्दे को टाल रही थी, इसके अलावा अदालत में इस मुद्दे पर जोरदार पैरवी भी नही कर रही थी।
हिंसा में वृद्धि के कारण भारत के दलित समुदायों को पूरी तरह से अलगाव का सामना करना पड़ रहा है, खासकर 'गौरकक्ष' से जिंन्हें मोदी सरकार का समर्थन है। मोदी सरकार बीच - बचाव के रास्ते पर गयी। बीजेपी ने अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से एक दलित घर में रात बिताने और भोजन साझा करने के लिए दलितों का दिल जीतने के प्रयास किए।
लेकिन बीजेपी द्वारा हाथों और दांतों को पीसने के सभी उपाय उसके ब्राह्मणिक, प्रो-चतुरवर्णा समर्थक विचारधारा के साथ अच्छी तरह से नहीं बैठती है जो आरएसएस के अपने नाभि लिंक से निकलती है। नतीजा जो सुमित्रा महाजन ने कहा।
राजनीतिक मजबूरी से मजबूर (कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव और फिर 2019 के आम चुनाव) बीजेपी सरकार आखिर में अदालत के कमजोर पड़ने के बाद अधिनियम में संशोधन लाने पर मज्बुर हुई। इसे 9 अगस्त को संसद में पारित किया गया था। ध्यान दें: जो कुछ किया गया था वह अदालत के हस्तक्षेप से पहले कानून को बहाल करना था।
लेकिन यह बीजेपी के राजनैतिक आधार को पसंद नही है, ऊपरी जातियों के बीच पुन: गैर-प्रगतिशील वर्गों को यह स्वीकार्य नहीं है। उन्हें लगता है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है- और सही मायने में - क्योंकि बीजेपी / आरएसएस चुपचाप उन्हें आश्वासन दे रही है कि कानून बेअसर हो जाएगा। इसलिए, 6 सितंबर को तथाकथित बंद किया गया।
भविष्य में क्या होगा अनिश्चित है। निस्संदेह, प्रतिक्रियात्मक ऊपरी जाति वर्ग कानूनी स्थिति पर तिलमिलाता रहेगा। वे हिंसा और शोषण को कायम रखेंगे। बीजेपी राजनीतिक योग्यता की कसौटी पर चलना जारी रखेगी। लेकिन एक बात निश्चित है - बीजेपी इसबार सभी तरफ से हार रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।