Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दलित कांस्टेबल और उनके परिवार की आत्म हत्या ,सामाजिक संगठन बोले "ये संस्थागत हत्या है"

"गेनाराम और उनके परिवार के डेथ वारंट पर इस पूरी व्यवस्था के दस्तखत हैं I”
protest

21 जनवरी को राजस्थान के नागौर ज़िले के एक गाँव में एक दलित कांस्टेबल गेनाराम और उनके परिवार ने आत्महत्या कर ली I राजस्थान के मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि ये संस्थानिक हत्या है I मौत से पहले उन्होंने एक “सुसाइड नोट” लिखा, जिसमें बताया गया कि किस तरह उनका और उनके परिवार का उच्च अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था I

इस मामले के खिलाफ 23 जनवरी को जयपुर में मानवाधिकार और दलित संगठनों ने पुलिस मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया I उनकी माँग है कि इसके ज़िम्मेदार सभी पुलिस अधिकारियों (जिनमें नागौर के SP, APP और थाना इंचार्ज शामिल हैं) के खिलाफ मामले दर्ज़ होने चाहिए और इन सभी पर SC/ST एक्ट की धाराएँ भी लगाई जानी चाहिए I संगठन ये भी  माँग कर रहे हैं कि गेनाराम के पिता को 50 लाख़ का मुआवज़ा दिया जाए I

गेनाराम के “सुसाइड नोट” के मुताबिक 2012 में जब वह पुलिस लाइन में रहते थे तब उनके पड़ोस के घर में उनके सीनियर ASI राधाकिशन माली रहने आये I उनके बीच अच्छे सम्बन्ध थे पर जब राधाकिशन माली के घर चोरी हुई तो उन्होंने गेनाराम और उनके परिवार वालों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज़ कराया I चोरी का सामान मिल जाने के बावजूद भी ये मामला ख़ारिज नहीं किया गया I जाँच दो बार बंद हुई पर फिर भी ASI राधाकिशन माली द्वारा इसे लगातार वापस खुलवाया जाता रहा I इन्ही की शिकायत पर बार बार गेनाराम का तबादला कराया जाता रहा और उन्हें काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी I अनेकों बार उनके बेटे को पुलिस थाने में गैरकानूनी तरीके से बुरी तरह पीटा गया I बताया ये भी जा रहा है कि ASI राधाकिशन गेनाराम के घर जाकर उनकी पत्नी और बेटी को भद्दी गलियाँ दिया करते थे I

कुछ ही दिन पहले जाँच अधिकारियों ने जब उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया तो परिवार ने इन कठिन परिस्थितियों से मजबूर होकर आत्महत्या करली I गेनाराम ने इससे पहले एक “सुसाइड नोट” लिखा जिसमें सभी परिवार वालों के दस्तखत थे I

मानवाधिकार संगठनों ने अपने प्रेस नोट में इस मामले को लेकर काफी सवाल उठाये हैं I उन्होंने पूछा है कि “राधाकिशन नामक ASI उच्च अफसरों पर इतना प्रभाव कैसे रख सकता था कि दो बार चोरी के मामले की जाँच साक्ष्य के अभाव में बंद होने के बावजूद खोल दी गई? ऐसा कैसे हो सकता है कि हिरासत में की गयी परिवार के सदस्यों के साथ हिंसा, की किसी वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी नहीं थी?” 

गेनाराम और उनके परिवार की मौत के बाद 22 जनवरी को स्थानीय लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा और वे नागौर के सरकारी अस्पताल पर गेनाराम के पिता और बहन के साथ धरने पर बैठ गए I दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य संयोजक किशन मेघवाल ने बताया कि यहाँ करीब 2 हज़ार लोग जमा हुए थे और उन्होंने माँग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ हो और इसकी CBI द्वारा जाँच हो I

protest

 न्यूज़क्लिक से बात करते हुए किशन मेघवाल का कहा कि “पिछले 3 सालों में जबसे ये सरकार सत्ता में आयी है तबसे राजस्थान में दलितों पर जातिगत उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढोतरी हुई है I ऐसा इसीलिए है क्योंकि सरकार द्वारा जातिवादी लोगों को संरक्षण मिला हुआ है I डांगावास नरसंहर से लेकर डेल्टा मेघवाल और नजाने कितने और मामले इस बात की गवाही देते हैं I गेनाराम और उनके परिवार के डेथ वारंट पर इस पूरी व्यवस्था के दस्तखत हैं I”

उन्होंने अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहा “राजस्थान में ओबीसी जातियों को दलितों और मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुत्ववादियों ने ढाल की तरह इस्तेमाल किया है I इस तरह ये सरकार  समाज को बाँटकर अपनी सत्ता को कायम किये हुए है I”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest