Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बोल | दानिश हुसैन की आवाज़ में राहत इंदौरी की ग़ज़ल

अपने नायाब लबो लहजे की वजह से राहत साब सामईन के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते थे। उनकी मशहूर ग़ज़ल "अगर ख़िलाफ़ है...." एंटी सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान बेहद दोहराई गई, ख़ास तौर पर उसके आख़िरी शेर को लोगों ने कई-कई बार तमाम नारों-भाषणों में शामिल किया।

इस हफ़्ते हम साझा कर रहे हैं राहत इंदौरी की एक ग़ज़ल। राहत साब 11 अगस्त को हम सब को अलविदा कह गए मगर उनके लफ़्ज़ आज भी ज़िंदा हैं जिनसे प्रतिरोध की ख़ुशबू आती है। अपने नायाब लबो लहजे की वजह से राहत साब सामईन के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते थे। उनकी मशहूर ग़ज़ल "अगर ख़िलाफ़ है...." एंटी सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान बेहद दोहराई गई, ख़ास तौर पर उसके आख़िरी शेर को लोगों ने कई-कई बार तमाम नारों-भाषणों में शामिल किया। 

सभी का ख़ून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है... 

दानिश हुसैन पढ़ रहे हैं राहत इंदौरी की इस ग़ज़ल को और दानिश की भाषा पर मज़बूत पकड़, लबो लहजा और शायरी की शानदार समझ से इस ग़ज़ल में नए नए म'आनी जुड़ गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest