दो राज्यों की लड़ाई के बीच नर्मदा में डूबते गाँव
जयराज सिंह चौहान एक युवा किसान हैं।नर्मदा नदी का जलस्तर पर उनका घर, 5 एकड़ तैयार फसल और उनके जानवर नर्मदा में डूब गए। इसकी वजह भी गुजरात सरकार का आदेश है , जिसके तहत 15 अक्टूबर से पहले सरदार सरोवर जलाशयों को भरने का फैसला किया गया है।
जयराज सिंह चौहान एक युवा किसान हैं।नर्मदा नदी का जलस्तर पर उनका घर, 5 एकड़ तैयार फसल और उनके जानवर नर्मदा में डूब गए। इसकी वजह भी गुजरात सरकार का आदेश है , जिसके तहत 15 अक्टूबर से पहले सरदार सरोवर जलाशयों को भरने का फैसला किया गया है। इसी के चलते नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया है और हज़ारों की संख्या में गाँव डूब रहे हैं। इस वीडियो में युवा किसान जयराज सिंह चौहान डूबते गाँवों की दास्ताँ बयां कर रहे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।