Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुकान के बहार माँस लटकाने पर लग सकता है बैन,दक्षिण दिल्ली नगर पालिका का फरमान

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन मेडिकल एस्सोसीयेशन के प्रेसिडेंट के.के अगरवाल का कहना है कि इस तरह की रोक में कोई तर्क नज़र नहीं आता
meat display ban

दक्षिण दिल्ली नगर पालिका एक अजीब तरह का फरमान जारी करने के फिराक में है I दक्षिण दिल्ली नगर पालिका ने खान-पान की दुकानों को आदेश दिया है कि वह अपनी दुकान के आगे कच्चा और पका हुआ माँस नहीं लटका नहीं सकते I ये प्रस्ताव 20 दिसंबर को सदन की मीटिंग में लाया गया और सदन के अध्यक्ष द्वारा इसे सहमती मिल गयी है I अभी इस प्रस्ताव को दक्षिण दिल्ली नगर पालिका के कमिश्नर एस के बंसल को मंज़ूरी के लिए भेजा गया है I सदन की अध्यक्ष शिखा राय ने कहा कि ये प्रस्ताव इसीलिए लाया गया है जिससे साफ़ सफाई बनायीं रखी जाए और शाकाहारियों की भावनाएँ माँस देखकर न आहत हों I गौरतलब है कि दिल्ली नगर पालिका में बीजेपी का बहुमत है और कांग्रेस इस प्रस्ताव का विरोध कर रही है , जबकि आम आदमी पार्टी ने कहा है इसपर और बात होनी चाहिए I

कांग्रेस के काउन्सलर अभिषेक दत्त का कहना है कि ये लोगों की निजी ज़िन्दगी में दखल देना है ,बीजेपी का सदन में बहुमत है इसका ये मतलब नहीं है कि वह अपनी तानाशाही चलायें I उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर साफ़ सफाई की ही बात है तो जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं  उनका चालान कटना चाहिए पर इस तरह पूरी रोक लगाने का क्या अर्थ है I

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मामले पर और बात होनी चाहिए और कि आम आदमी पार्टी के काउन्सरलर भी इस विषय अपने विचार रखेंगे I

दक्षिण दिल्ली में बहुत सी खाने की दुकानें और रेस्टोरेंट हैं जो अपने द्वार के सामने माँस लटकातें हैं I दुकानदार इस फरमान से नाराज़ दिखाई पड़ रहे हैं . एक दुकानदार का कहना है कि सफाई रखने की बात तो ठीक है पर ये कहना कि इससे शाकाहारियों की भावनाएँ आहत हों, बिल्कुल बेतुकी बात लगती है I

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन मेडिकल एस्सोसीयेशन के प्रेसिडेंट के.के अगरवाल का कहना है कि इस तरह की रोक में कोई तर्क नज़र नहीं आता, साथ ही उनका कहना था कि अगर साफ़ सफाई की ही बात है तो शाकाहारी खाने को बहार रखने पर रोक क्यों नहीं है I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest