Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मिस्र की सरकार से सना सेफ और राजनीतिक क़ैदियों को रिहा करने का आग्रह

अपने भाई और जाने-माने एक्टिविस्ट अला अब्देल फत्ताह के अवैध हिरासत का विरोध करने को लेकर जून से सना सेफ को प्री-ट्रायल हिरासत में रखा गया है।
सना सेफ

200 से अधिक प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पेशेवर और कलाकारों ने मिस्र की सरकार से तुरंत मिस्र के जाने-माने फिल्म संपादक, लेखक और राजनीतिक और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता सना सेफ को बुधवार 5 अगस्त को रिहा करने का आह्वान किया है। उनका अचानक अपहरण कर लिया गया और बाद में 23 जून को काहिरा में प्रोसेक्यूटर जनरल के कार्यालय के बाहर से गिरफ़्तार कर लिया गया था जहां वह शिकायत दर्ज कराने गईं थी।

सेफ की रिहाई के लिए पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में जूलियट बिनोचे, नोम चोम्स्की, जेएम कोएट्ज़ी, नाओमी क्लेन, अरुंधति रॉय और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। इस पत्र को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों जैसे एमनेस्टी इंटरनेशनल, पीईएन इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट्स वॉच और रेप्रीव द्वारा भी समर्थन किया गया है। जिन फिल्म संगठनों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें सनडांस इंस्टीट्यूट, इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल एम्स्टर्डम, यूरोपियन फिल्म एकेडमी और सोसाइटी डेस रैलिसैटेर्स डे फिल्म्स जैसे सम्मानित संस्थान शामिल हैं।

उनके अन्यायपूर्ण और ग़ैरक़ानूनी अपहरण और गिरफ़्तारी के दिन सना सेफ अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में उस हमले के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराने के लिए थी जो उनकी मां, चाची, बहन और खुद पर तोरा जेल के बाहर हुई थी। सना के भाई अला अब्देल फत्ताह जो मिस्र के प्रसिद्ध कार्यकर्ता हैं उनको रिहा करने की मांग को लेकर इन चारों ने तोरा जेल के बाहर डेरा डाला हुआ था।

लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले होस्नी मुबारक के ख़िलाफ़ 2011 के विद्रोह में अला प्रमुख चेहरा थे। मार्च 2019 में रिहा होने के बाद वे गिरफ़्तार हुए और सितंबर 2019 से बिना किसी ट्रायल के जेल में बंद थे और वे इस शर्त पर रिहा हुए कि वह हर रात अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन की सेल में बिताएंगे। अला को मूल रूप से 2013 में अधिकारियों की अनुमति के बिना विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में जेल में डाल दिया गया था जिसके लिए उन्हें पांच साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी।

इस पत्र में हस्ताक्षरकर्ताओं ने मिस्र के अधिकारियों से अन्य कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, वकीलों, लेखकों, कलाकारों और अन्य लोगों को रिहा करने का आग्रह किया है जो सरकार के ख़िलाफ़ अपने बोलने की आज़ादी, अभिव्यक्ति और शांतिपूर्ण विरोध के लिए अपने अधिकार के प्रयोग को लेकर वर्तमान में जेलों और हिरासत केंद्रों में बंद हैं। उन्होंने मिस्र सरकार से प्री-ट्रायल डिटेंशन के गलत इस्तेमाल, ग़ैरक़ानूनी और अपमानजनक कार्रवाई को तुरंत समाप्त करने के लिए कहा है जिसका प्रयोग मिस्र के भीतर हजारों बंदियों और कैदियों के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार करने के लिए किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता का आह्वान करते हुए इस पत्र के अंत में हस्ताक्षरकर्ताओं ने गरिमा और न्यायपूर्ण जीवन जीने के लिए लोगों के अधिकारों का प्रयोग करने के प्रयास में दुनिया भर के लोगों द्वारा वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest