Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुनिया भर की: धरती एक दावानल की चपेट में आने जा रही है

कुछ साल पहले तक तो जलवायु परिवर्तन को एक सैद्धांतिक बात कहकर टाल दिया जाता था लेकिन अब हक़ीक़त यह है कि जलवायु परिवर्तन का असर हमारे रोज़मर्रा के जीवन में दिखाई देने लगा है।
climate change

सोमवार यानी 9 अगस्त की सुबह जिस समय संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर अंतर-सरकारी समूह (आईपीसीसी यानी इंटरगवर्मेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में अपनी छठी मूल्यांकन रिपोर्ट को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने की तैयारी कर रहा थाउससे कुछ ही घंटे पहले वहां से तकरीबन छह सौ किलोमीटर दूर इटली के वेनिस शहर में रात बड़ी ही असामान्य किस्म की बेमौसमी बाढ़ सी आई थी। वेनिस के सेन मार्को पियाजा तक में एक मीटर के आसपास पानी भर गया था।

वेनिस के बारे में लोग जानते ही हैं कि वह एक टापू शहर है। शरद और फिर सर्दियों के मौसम में वेनिस को घेरे खड़े समुद्र का पानी अक्सर चढ़ जाता हैलेकिन इसका भी मौसम न था। वेनिस के लिए इस तरह की बाढ़ के संकट अब कुछ ज्यादा आने लगे हैं। जाहिर है कि जलवायु परिवर्तन इसकी एक बड़ी वजह गिनाई जाती है। बता दूं कि दुनिया की जिन सबसे खूबसूरत जगहों को जलवायु परिवर्तन और समुद्र के चढ़ते जलस्तर से खतरा माना जाता हैउनमें से वेनिस भी एक है।

वेनिस की बाढ़। फोटो साभाररॉयटर्स

ऐसे में यह एक बड़ा अजीब संयोग था कि अगले ही दिन सुबह आईपीसीसी जलवायु परिवर्तन के कारण हमारी दुनिया के अस्तित्व पर छाए घने बादलों के बारे में एक बड़ी ही भयावह तस्वीर अपनी रिपोर्ट में पेश करने जा रहा था।

जलवायु परिवर्तन हाल के सालों का बड़ा ही चर्चित और विवादित मुद्दा रहा है। चर्चित इसलिए कि इस बात को अब हर कोई जानता है (जाहिर हैदुनिया की तमाम सरकारें तो जानती ही रही होंगी) कि धरती गर्म हो रही है और इसका सीधा असर हमारे मौजूदा जीवन पर और आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व पर पड़ रहा है। इसके अलावा सब इतना भी जान ले रहे हैं कि पृथ्वी के तापमान को बढ़ने से रोकने के लिए कार्बन के उत्सर्जन को कम करना होगा।

यह विवादित इसलिए है कि दुनिया की तमाम सरकारें सालों व दशकों से इस झगड़े में उलझी हैं कि आखिर आगे के कदम उठाने में किसकी कितनी जिम्मेदारी है। मसला अमीर व गरीब देशों और विकसित व विकासशील देशों के बीच का भी हो जाता है। मामला इसलिए और उलझ जाता है कि विकास के मायने प्रकृति को नष्ट करने से और ज्यादा शहरीकरण व औद्योगीकरण करने से हो जाते हैंलेकिन इन्हीं से जलवायु परिवर्तन हो रहा है। ऐसे में अमीर व विकसित देश तो कहते हैं कि सबको उत्सर्जन कम करना चाहिए। लेकिन गरीब व विकासशील देश जवाबी दलील देते हैं कि हमें तो विकास करना हैधरती का बेड़ा गर्क तो आप पहले ही इतने सालों में कर चुके हैं। आप तो विकसित हो चुकेअब हमारे विकास करने की बारी आई है तो हमें कहते हैं कि उत्सर्जन कम करोसीमा तय करो। तो ऐसे में हर बार विवाद इसी में उलझा रह जाता है कि किसको कितनी जिम्मेदारी उठानी चाहिए और किसे कितनी जिम्मेदारी से कब तक मुक्ति दी जानी चाहिए।

इस सारे झमेले में वाकई दुनिया का बेड़ा गर्क हो जा रहा हैठीक यही बात आईपीसीसी ने अपनी रिपोर्ट में कही है। उसने साफ कहा है कि वक्त हाथ से निकला जा रहा है। उसका कहना है कि दुनिया के हर उस हिस्से को जलवायु परिवर्तन ने प्रभावित करना शुरू कर दिया है जहां लोग रहते हैं। कुछ साल पहले तक तो जलवायु परिवर्तन को एक सैद्धांतिक बात कहकर टाल दिया जाता था लेकिन अब हकीकत यह है कि जलवायु परिवर्तन का असर हमारे रोजमर्रा के जीवन में दिखाई देने लगा है।

एक उदाहरण देखिए जो इस समय कर-गुजर रहा है। ग्रीस यानी यूनान का बड़ा हिस्सा पिछले लगभग दस दिनों से भीषण दावानल से गुजर रहा है। वहां इस तरह का नजारा है जो लोगों ने कभी नहीं देखा। ग्रीस का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप एविया इन दिनों किसी हॉरर फिल्म के दृश्य जैसा लगता है। एक भीषण आग हर चीज को भस्म कर देने के लिए बढ़ रही है।

 

ग्रीस का एविया एक भीषण आग से गुज़र रहा है। फोटो साभाररॉयटर्स

यही हाल भूमध्य सागर के दूसरी तरफ तुर्की में है। वहां भी भीषण गर्मी ने दावानल का रूप ले लिया है। और तो औरअटलांटिक महासागर के उस पार अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य इसी तरह की जंगली आग को झेल रहा है। हर जगह लाखों लोग बेघर हो रहे हैं और बचकर भाग रहे हैं। ब्राजील ने जून में इतना सूखा देखा जो पिछले 90 सालों में न देखा था।

याद कीजिए कि पिछले ही महीने यानी जुलाई में यूरोप में ही जर्मनीबेल्जियम और नीदरलैंड्स के कुछ हिस्सों ने इतनी भीषण वर्षा और बाढ़ देखी थी जो वहां किसी ने न कभी देखी और सुनी। ठीक उसी समय सैकड़ों किलोमीटर पूर्व में चीन के हेनान प्रांत में भी बाढ़ की यही स्थिति थी। हम 2013 में उत्तराखंड में जलप्रलय की झलक देख चुके हैं।

उत्तराखंड के केदरानाथ में 2013 में हुई तबाही का दृश्य (फाइल फ़ोटो)

हमारे अपने यहां हमने इस मानसून में देखा है कि बारिश बड़ी असामान्य रही है। नहीं होगी तो हफ्तों तक नहीं होगी और होगी तो अचानक छप्पर फाड़कर। प्रकृति का चक्र बड़ा असामान्य हो चला है। आईपीसीसी की रिपोर्ट में यही याद दिलाया गया है और कहा गया है कि वक्त बहुत कम है।

पहले जो कभी भीषण गर्मी 50-60 सालों में एक बार पड़ा करती थीवह अब हर दशक में पड़ने लगी है। अचानक बेहिसाब बारिश और फिर बेतरह सूखे की घटनाएंदोनों बढ़ने लगी हैं। यह चक्र तेज होते रहेंगे क्योंकि धरती का औसत तापमान 1 डिग्री से ज्यादा बढ़ चुका है। जलवायु परिवर्तन के कारण पहले ही इतने बदलाव आ चुके हैं जो स्थायी हैं और उन्हें पलटा नहीं जा सकता। उनका असर तो हमें झेलना ही होगा।

आईपीसीसी की रिपोर्ट इस लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि पहली बार उसने अलग-अलग मॉडल व आंकड़े देकर हर तरह की संभावनाओं का पूरा खाका खींचा है। सवाल केवल गर्मी व बारिश का नहीं हैग्लेशियरों के पिघलने का नहीं हैबल्कि फसलें खराब होंगीइंसानों की खाद्य सुरक्षा चौपट हो जाएगी। नतीजे की कल्पना की जा सकती है।

हाल इतने खराब हो चुके हैं कि अगर इस समय सारी दुनिया चेतकर अपने उत्सर्जन में घोर कमी कर भी लेती है तो भी साल 2040 तक दुनिया का औसत तापमान 1.5 डिग्री और 2060 तक 1.6 डिग्री सेल्शियस बढ़ ही जाएगा। उसके बाद ही जाकर ही यह स्थिर होना शुरू होगा। लेकिन हम झगड़ों में उलझे रहे और उत्सर्जन में कोई खास कमी न कर पाए तो 2060 तक तापमान 2.0 डिग्री और सदी के अंत तक 2.7 डिग्री सेल्शियस बढ़ जाएगा। ऐसा हुआ तोधरती इतनी गर्म इससे पहले तीस लाख साल पहले ही थी जब मानवों के पूर्वजों के पहले अंश पनप रहे थे और जब समुद्र का स्तर अभी के स्तर से करीब 25 मीटर ऊपर था।

वैज्ञाननिकों की चेतावनी है कि औद्योगीकरण के पूर्व के औसत से तापमान में 1.5 सेल्शियस की वृद्धि भी इस कदर मौसमी बदलाव करेगी कि फसलें बरबाद हो जाएंगी और लोग केवल घरों से बाहर निकलने से ही जान गंवा देंगे।

अब हम क्या चाहते हैंयह हमें देखना है।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest